जयपुर:राजस्थान कांग्रेस सेवादल के सभी प्रदेश पदाधिकारियों की एक बैठक गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुई. इस बैठक में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल राजस्थान प्रभारी ज्योति खन्ना और प्रभारी गोविंद भाई पटेल मुख्य अतिथि थे, जबकि अध्यक्षता राजस्थान कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष हेमसिंह शेखावत ने की.
प्रदेशाध्यक्ष शेखावत ने बताया कि इस बैठक में प्रदेश में जातिगत जनगणना करवाने और 'जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उतनी उसकी भागीदारी' के मुद्दे पर जोर दिया गया. इस बैठक में तय किया गया कि कांग्रेस सेवादल द्वारा हर गांव-ढाणी तक संविधान रक्षक अभियान चलाया जाएगा. जिले और ब्लॉक स्तर पर 'वो डंडे से तोड़ेंगे, हम झंडे से जोड़ेंगे पथ संचलन' सेवादल द्वारा किया जाएगा.
पढ़ें: महिला सेवा दल में 30 और यंग ब्रिगेड सेवादल में 35 जिलाध्यक्षों की घोषणा
हर महीने निकाली जाएगी प्रभात फेरी:बैठक में हर महीने प्रभात फेरी निकालने के साथ ही सेवादल में नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए मुहिम चलाने का भी फैसला लिया गया. इसके साथ आरक्षण की सीमा बढ़ाने, किसानों से फसलों की एमएसपी पर खरीदारी, हाल ही में हटाए गए मजदूरों को वापस मनरेगा में जोड़ने जैसे मुद्दों को लेकर भी चर्चा गई. इन मांगों को लेकर सरकार को घेरने का काम किया जाएगा.
अगले महीने होगा सेवा दल का प्रदेश अधिवेशन:बैठक में तय किया गया कि अगले महीने में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन किया जाएगा. इस बैठक में सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष व पीसीसी सदस्य राजेंद्र सिंह अडवाना, सेवादल की प्रदेश महिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रतिभा नुवाल, पूर्व राज्यमंत्री रामसिंह राव, प्रदेश सचिव व पीसीसी प्रवक्ता भीमराज जाखड़, प्रदेश महासचिव मोहन हटेला, प्रदेश महामंत्री रामनिवास आदि मौजूद रहे.