छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी में कोई प्रदेश अध्यक्ष बने कांग्रेस को फर्क नहीं पड़ता: सुशील आनंद शुक्ला - BJP STATE PRESIDENT ELECTION

बीजेपी के अगले प्रदेश अध्यक्ष का नाम कल सामने आएगा.

BJP STATE PRESIDENT ELECTION
प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर तंज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 16, 2025, 10:06 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी का नया अध्यक्ष कौन होगा उसके नाम का ऐलान कल हो जाएगा. पार्टी दफ्तर में आज प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली गई. कल नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया जाएगा. बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इसपर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब बीजेपी पहले वाली पार्टी नहीं रही. उनकी पार्टी में कोई भी प्रदेश अध्यक्ष बन जाए कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता है.

प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर तंज: सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष की चलती नहीं है. शुक्ला ने कहा कि उनके यहां सीएम की तो चलती नहीं है प्रदेश अध्यक्ष की क्या बात करनी है. कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि सारे फैसले तो सरकार के दिल्ली से होते हैं. छत्तीसगढ़ में पांच पांच पावर वाले लोग बैठे हैं, किसी की किसी से बनती नहीं है. कांग्रेस का कहना है कि कोई भी उनके यहां प्रदेश अध्यक्ष बन जाए वो सिर्फ नाम का ही प्रदेश अध्यक्ष होगा.

प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर तंज (ETV Bharat)

भारतीय जनता पार्टी अब वो पार्टी नहीं रही. पहले बीजेपी में संगठन सर्वोपरी हुआ करता था. आज सत्ता में सबसे ज्यादा कमाकर ऊपर जो भेजेगा वो सर्वोपरी होगा - सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष, मीडिया विभाग, कांग्रेस

कल होगा नाम का ऐलान: भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कल 17 जनवरी को होगी. प्रदेश अध्यक्ष पद का निर्वाचन संपन्न कराने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े रायपुर पहुचे थे. भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन और चुनाव पर्यवेक्षक गजेंद्र पटेल भी निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल हुए.

भाजपा सदस्यता अभियान का शुभारंभ, किरण सिंह देव ने मुख्यमंत्री साय को दिलाई सदस्यता - BJP Membership Campaign
सीबीआई जांच को लेकर गरमाई सियासत, भूपेश बघेल के पोस्ट पर किरण सिंहदेव का पलटवार - CBI investigation in Chhattisgarh
पांच साल सिर्फ कांग्रेस ने योजना बनाई अब काम हम कर रहे हैं: किरण सिंह देव - Congress did scam in last five year

ABOUT THE AUTHOR

...view details