उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश - NIKAY CHUNAV IN UTTARAKHAND

निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी रणनीति के साथ कार्य कर रही है. प्रदेश में कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है.

Uttarakhand Nikay Chunav 2025
उत्तराखंड कांग्रेस भवन (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 7, 2025, 10:20 AM IST

देहरादून: प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सियासत तेज है. कांग्रेस ने निकाय चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस ने निकाय चुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने बड़े नेताओं के साथ ही विधायकों के अलावा पूर्व मंत्रियों और पदाधिकारियों को भी चुनावी मैदान में उतारा है.

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और मंगलौर से विधायक काजी निजामुद्दीन, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी को स्टार प्रचारक बनाया है. इसके अलावा पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, द्वाराहाट से विधायक मदन बिष्ट, पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत, महेंद्र सिंह पाल, विधायक हरीश धामी, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना को भी जगह दी है.

पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व मंत्री नव प्रभात, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व परिवहन मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक तिलक राज बेहड़, प्रताप नगर से विधायक विक्रम सिंह नेगी, विधायक ममता राकेश, विधायक मनोज तिवारी, विधायक आदेश चौहान, विधायक फुरकान अहमद, विधायक गोपाल सिंह राणा, विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, रवि बहादुर, वीरेंद्र जाती, हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत, विधायक सुमित हृदयेश, बदरीनाथ विधानसभा से लखपत सिंह बुटोला, हरिद्वार लोकसभा से प्रत्याशी रहे वीरेंद्र रावत, प्रदेश महामंत्री भगीरथ, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल और महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला को भी कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारक के रूप में निकाय चुनाव में उतारा है.
पढ़ें-उत्तराखंड की लेटेस्ट वोटर लिस्ट जारी, 84 लाख 29 हजार से ज्यादा मतदाता, 11,733 पोलिंग स्टेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details