रायपुर: अपने दो दिनों के चुनावी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में हैं. तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी चुनावी सभा के बाद रात्रि विश्राम रायपुर राजभवन में करेंगे. कांग्रेस ने पीएम के राजभवन में रुकने पर आपत्ति जताई है. कांग्रेस का कहना है कि पीएम चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक राजभवन में नहीं रुक सकते हैं. कांग्रेस का कहना है कि आदर्श आचार संहिता इस बात की इजाजत नहीं देता है कि पीएम चुनावी कार्यक्रम के दौरान राजभवन में रुकें.
पीएम की शिकायत करने चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस: पीएम राजभवन में रुकेंगे इस बात की जानकारी जैसे ही कांग्रेस को लगी, पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल रायपुर चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंच गया. पार्टी ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि पीएम राजभवन में कैसे रुक सकते हैं. कांग्रेस का कहना है कि पीएम अगर राजभवन में रुकते हैं तो ये सीधा सीधा आचार संहिता का उल्लंघन होगा. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि पीएम के राजभवन में रुकने पर चुनाव आयोग रोक लगाए.