सिरसा: हरियाणा में आज दो जगह कांग्रेस की रैली होगी. एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कैथल के कलायत में जन आक्रोश रैली करेंगे. वहीं सिरसा के ऐलनाबाद में एसआरके गुट जन संदेश रैली करेगा. सिरसा के ऐलनाबाद हलके में चौपटा क्षेत्र में इस रैली का आयोजन किया जाएगा. सरपंच एसोसिएशन हरियाणा ने कांग्रेस की रैली को समर्थन दिया है.
सरपंच एसोसिएशन हरियाणा की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बेनीवाल ने दावा कि प्रदेश की जनता अब हरियाणा की भाजपा सरकार से दुखी और परेशान हो चुकी है. अब लोग कांग्रेस को सत्ता में वापस लाना चाहते हैं. संतोष बेनीवाल का दावा है कि आज हरियाणा में बेरोजगारी भ्रष्टाचार अपराध पूरी तरह से चरम सीमा पर हैं. ऐसे में अब हरियाणा की जनता भाजपा सरकार से परेशान हुए दुखी हो चुकी है और अब हरियाणा में हरियाणा की जनता कांग्रेस की सरकार लाने को बेताब है.
'बदलाव के मूड में जनता': इस मामले में पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी ने कहा कि ऐलनाबाद हल्के की जनता अब बदलाव के मूड में दिखाई दे रही है. ऐसे में अब ऐलनाबाद की जनता कांग्रेस की तरफ आकर्षित हो रही है. उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा की रैली के सफल होने के बाद ऐलनाबाद में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनेगा और यही से ही पूरी हरियाणा भर की चुनावी बिसात कांग्रेस के पक्ष में नजर आएगी.