जयपुर : उद्योगपति गौतम अडाणी पर अमेरिका में लगे गंभीर आरोपों के बावजूद केंद्र सरकार की चुप्पी और मणिपुर में लगातार जारी हिंसा के बावजूद ठोस कदम नहीं उठाए जाने को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को राजधानी जयपुर में जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शहीद स्मारक पर एकत्र हुए. इसके बाद वे राजभवन की ओर पैदल मार्च करने के लिए रवाना हुए. पुलिस ने शहीद स्मारक पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोक दिया. प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.
प्रदर्शन से पहले प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, गोविंद राम मेघवाल और उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. लंबे समय बाद शहीद स्मारक पर अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक साथ नजर आए.
इसे भी पढ़ें-शहीद स्मारक से राजभवन तक 18 को पैदल मार्च निकालेगी कांग्रेस, अडाणी-मणिपुर पर केंद्र की चुप्पी पर सवाल
अडाणी मुद्दे पर कांग्रेस का हमला :नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अडाणी का गठबंधन अब सरकार के साथ है. एक उद्योगपति महज 10 साल में दुनिया के टॉप-10 अमीरों में शामिल हो जाता है. अमेरिका में अडाणी पर आरोप लगे और वहां जांच हो रही है, लेकिन भारत में सरकार कोई कदम नहीं उठा रही. संसद में अडाणी पर बहस और जांच की मांग की गई, लेकिन केंद्र सरकार खामोश रही. उन्होंने कहा कि मणिपुर के हालात बदतर हैं. डेढ़ साल से वहां हिंसा जारी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक वहां जाने का समय नहीं मिला. जूली ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में बाबा साहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि यह दलित और पिछड़ों का अपमान है.
सचिन पायलट का बयान :सचिन पायलट ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में संविधान और नैतिकता की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को एक व्यक्ति के हाथों में सौंप दिया है. कांग्रेस उद्योग और उद्योगपतियों के खिलाफ नहीं है. कांग्रेस ने ही देश में उदारीकरण की नींव रखी थी, लेकिन देश की संपत्ति को चुन-चुनकर एक व्यक्ति विशेष को सौंपने के खिलाफ है. पायलट ने कहा कि अमेरिका में अडाणी पर मुकदमा दर्ज हो चुका है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी उन्हें बगल में बैठाकर उन्हें दोषमुक्त करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मणिपुर जल रहा है. महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. वहां गोलियां चल रही हैं और प्रधानमंत्री को वहां जाने का समय नहीं है.'