दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: नीट परीक्षा को लेकर कांग्रेस ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन, कहा- इस्तीफा दें शिक्षा मंत्री - Congress protested dm office noida - CONGRESS PROTESTED DM OFFICE NOIDA

Congress protested outside DM office noida: नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर कांग्रेस ने गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी कार्यलय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की भी मांग की.

जिलाधिकारी कार्यालय पर कांग्रेस का प्रदर्शन
जिलाधिकारी कार्यालय पर कांग्रेस का प्रदर्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 21, 2024, 6:52 PM IST

दीपक भाटी चोटीवाला, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस (ETV Bharat)

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:नीट की परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी कार्यलय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर शिक्षा मंत्री के इस्तीफा की मांग की.

दरअसल नीट परीक्षा 2024 पेपर लीक मामले में देशभर में विरोध हो रहा है. यह परीक्षा मई में कराई गई थी, जिसके बाद जून में इसका रिजल्ट आया था. परीक्षा परिणाम आने के साथ ही इसमें धांधली के आरोप लगने शुरू होे गए थी. इसी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि परीक्षा में बिहार, हरियाणा, महाराष्ट्र व गुजरात समेत अन्य राज्यों में धांधली के मामले सामने आए हैं. इसे लेकर सबकी चिंताएं वाजिब हैं.

यह भी पढ़ें-NEET पेपर लीक मामले को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मांगा इस्तीफा

उन्होंने कहा, कांग्रेस ने इस परीक्षा को रद्द करने की मांग की है, ताकि जो छात्र सालों से नीट की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे उनके साथ न्याय हो सके. परीक्षा को रद्द होने के बाद दोबारा सही तरीके से इसे आयोजित कराया जाए. अगर देश में इसी प्रकार धांधली या प्रोपेगेंडा के तहत परीक्षाएं कराई जाएगी तो लाखों विद्यार्थी के के भविष्य के साथ यह खिलवाड़ होगा. अगर देश में नीट परीक्षा में इसी तरह धांधली होती रही, तो यह ठीक नहीं होगा.

यह भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने नीट काउंसलिंग पर रोक लगाने से फिर किया इनकार, NTA को नोटिस जारी किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details