नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:नीट की परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी कार्यलय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर शिक्षा मंत्री के इस्तीफा की मांग की.
दरअसल नीट परीक्षा 2024 पेपर लीक मामले में देशभर में विरोध हो रहा है. यह परीक्षा मई में कराई गई थी, जिसके बाद जून में इसका रिजल्ट आया था. परीक्षा परिणाम आने के साथ ही इसमें धांधली के आरोप लगने शुरू होे गए थी. इसी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि परीक्षा में बिहार, हरियाणा, महाराष्ट्र व गुजरात समेत अन्य राज्यों में धांधली के मामले सामने आए हैं. इसे लेकर सबकी चिंताएं वाजिब हैं.