उत्तराखंड

uttarakhand

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 4 hours ago

Updated : 56 minutes ago

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में कांग्रेस ने निकाली जन आक्रोश रैली, बीजेपी सरकार को जमकर घेरा - Congress protest in Haldwani

Haldwani Congress protest, Nainital Congress protest, Nainital Latest News, Uttarakhand Latest News: सोमवार 30 सितंबर को कांग्रेस ने नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में जन आक्रोश रैली निकालकर बीजेपी सरकार के घेरा. कांग्रेस का ये प्रदर्शन नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने नेतृत्व में किया गया.

Haldwani Congress protest
हल्द्वानी समाचार (ETV Bharat)

हल्द्वानी: उत्तराखंड में कांग्रेस इन दिनों बीजेपी पर हमलावर हो रखी है. तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस, बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. सोमवार 30 सितंबर को भी नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने नेतृत्व में जनआक्रोश रैली निकाली.

जन आक्रोश रैली में नैनीताल जिले के साथ-साथ उधमसिंह नगर से भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी हल्द्वानी पहुंचे. कांग्रेस की जन आक्रोश रैली हल्द्वानी एमबी इंटर कॉलेज मैदान से शुरू होकर जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर खत्म हुई. इस दौरान कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

हल्द्वानी में कांग्रेस ने निकाली जन आक्रोश रैली (ETV Bharat)

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. महिला अपराध बढ़ता जा रहा है. प्रदेश सरकार और अधिकारी तानाशाही रवैया अपना रहे हैं. कुमाऊं मंडल में पिछले दिनों हुई भारी आपदा के चलते काफी नुकसान पहुंचा है. अभी भी कई जगह पर सड़कें बंद हैं. इसके अलावा नैनीताल जनपद में कई ऐसी समस्याए हैं, जो पिछले कई सालों से अटकी पड़ी हुई हैं.

हल्द्वानी में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन. (ETV Bharat)

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि गौलापुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. कुमाऊं का एकमात्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शो पीस बनकर रह गया है. इसके अलावा हल्द्वानी आईएसबीटी और रिंग रोड का काम भी ठंडे बस्ते में चला गया है, लेकिन सरकार और जिला प्रशासन इस पर कोई काम नहीं कर रहे हैं.

धरने पर बैठे कांग्रेस के तमाम बड़े नेता. (ETV Bharat)

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के मुताबिक स्थानीय विधायक इन सभी मुद्दों को कई बार विधानसभा में भी उठा चुके हैं, लेकिन इन मुद्दों पर अभी तक सरकार गंभीर नहीं हुई है. इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी. इन मुद्दों को लेकर कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने डीएम कैंप से पहले बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक लिया, जहां काफी देर तक माहौल गरम रहा. इसके बाद बैरिकेड तोड़ कांग्रेसी डीएम कैंप पहुंचे और धरना शुरू कर दिया. इसके बाद एडीएम के माध्यम से अपना ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब अक्टूबर महीने में कुमाऊं कमिश्नर के नैनीताल कार्यालय का जन आक्रोश रैली के माध्यम से घेराव करेगी.

पढ़ें---

Last Updated : 56 minutes ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details