राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस के धरने में चुनाव लड़े नेता नहीं आए, तो छलका जिलाध्यक्ष का दर्द, बोले-लड़ाइयां कार्यकर्ताओं के भरोसे लड़ी जाती हैं, नेताओं के भरोसे नहीं - Congress Protested in Jaipur

भजनलाल सरकार को घेरने के लिए राजधानी जयपुर में आज कांग्रेस ने धरना-प्रदर्शन किया. इसमें विधानसभा और लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले नेता नहीं आए तो जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी का दर्द छलक गया. वे बोले लड़ाई कार्यकर्ताओं के भरोसे ही लड़ी जाती हैं. नेताओं के भरोसे नहीं.

Congress Protested in Jaipur
जयपुर में कांग्रेस का धरना (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 7, 2024, 4:27 PM IST

कांग्रेस जिलाध्यक्ष का इस बात को लेकर छलका दर्द (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर:बिजली-पानी, कानून-व्यवस्था और प्रदेश के तीन नगर निगम के एकीकरण के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरने के लिए बुधवार को राजधानी में जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी और देहात जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से धरना-प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर संगठन से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता तो पहुंचे. लेकिन विधानसभा और लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले नेता नहीं आए. इस पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने कहा कि हो सकता है, वे बारिश में फंस गए हों. पार्टियां कार्यकर्ताओं के भरोसे ही लड़ाइयां लड़ती हैं, नेताओं के भरोसे नहीं. इस धरने में जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी, जयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपाल मीणा, वंशावली संरक्षण प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष रामसिंह राव, पूर्व मंत्री बृजकिशोर शर्मा आदि मौजूद रहे.

न विधायक आए और न ही सांसद प्रत्याशी: जयपुर शहर से सांसद प्रत्याशी और सिविल लाइंस से विधायक प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास, जयपुर ग्रामीण सांसद प्रत्याशी अनिल चोपड़ा, आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक रफीक खान, आमेर विधायक प्रशांत शर्मा और किशनपोल विधायक अमीन कागजी धरने में नहीं पहुंचे. मालवीय नगर से विधायक प्रत्याशी डॉ अर्चना शर्मा, सांगानेर से प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज, बगरू से कांग्रेस प्रत्याशी गंगादेवी और झोटवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक चौधरी भी धरने पर नहीं पहुंचे. अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने हवामहल से विधायक का चुनाव लड़ा था. इसके अलावा जयपुर ग्रामीण से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी भी धरने में नहीं पहुंचे.

पढ़ें:बिजली की अघोषित कटौती, बढ़े स्थाई शुल्क और फ्यूल सरचार्ज को लेकर यूथ कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन - Youth Congress Protest

दो नगर निगम का एकीकरण हुआ तो करेंगे अनशन:जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने कहा, जिस दिन से भाजपा सत्ता में आई है. राजस्थान की आवाम परेशान है. बिजली आ नहीं रही, लेकिन सरकार दरें लगातार बढ़ा रही है. सरकार अपनी विफलता का दोष पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर मढ़ रही है. सरकार पानी की दरें बढ़ाने की भी बात कर रही है. कानून-व्यवस्था के मामले में भी प्रदेश की हालत खराब है. उन्होंने कहा कि अगर जयपुर के दो नगर निगम को एक किया गया तो वह आमरण अनशन पर बैठेंगे.

पढ़ें:राजस्थान के मंत्री ने कांग्रेस के इस नेता पर किया पलटवार, बोले- देश में कभी भी बांग्लादेश जैसी स्थिति नहीं होगी - Minister bharatpur visit

अघोषित बिजली कटौती से गांवों में हालत खराब-मीणा:जयपुर देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपाल मीणा ने कहा, आज प्रदेश की जनता परेशान है. गांवों में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है. आठ महीने में सरकार ने कोई काम नहीं किया. हमारी पूर्ववर्ती सरकार ने जो काम किए हैं. उन्हें भी यह सरकार पूरे नहीं कर पा रही है. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना बंद होने से गांवों में लोग परेशान हैं. यह सरकार दोनों नगर निगम को एक करने की बात कह रही है. जबकि विकेंद्रीकरण का सीधा फायदा जनता को मिलता है और नई लीडरशिप पैदा होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details