छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ महतारी संग सड़क पर उतरे कांग्रेसी, नुक्कड़ नाटक कर कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल - Congress Protest Against BJP Govt

प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ गिरौदपुरी से न्याय यात्रा निकाली है. वहीं रायपुर के जयस्तंभ चौक में कांग्रेस ने आज नुक्कड़ नाटक किया और कानून व्यवस्था के बिगड़ने को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा, "छत्तीसगढ़ के इतिहास में इतना अपराध कभी नहीं हुआ, जितना अभी हो रहा है."

Congress Nukkad Natak in Raipur
कांग्रेस का नुक्कड़ नाटक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 30, 2024, 6:37 PM IST

रायपुर : प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस लगातार आंदोलन करती आ रही है. इसी कड़ी में गिरौदपुरी से कांग्रेस की न्याय यात्रा शुरू की गई है, जो 2 अक्टूबर को रायपुर के गांधी मैदान में समाप्त होगी. वहीं रायपुर में भी आज कांग्रेसियों ने नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया, जिसमें बिगड़ने कानून व्यवस्था को प्रदर्शित किया गया है.

जयस्तंभ चौक में कांग्रेस का नुक्कड़ नाटक : आज पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेस ने रायपुर के जयस्तंभ चौक में नुक्कड़ नाटक किया. इस नुक्कड़ नाटक के जरिए कांग्रेस ने प्रदेश की कानून व्यवस्था के हालात को लोगों के समक्ष प्रदर्शित किया. नुक्कड़ नाटक के जरिए लूट, हत्या सहित अन्य अपराध को दिखाने की कोशिश की गई. साथ ही कांग्रसियों ने यह संदेश दिया कि किस तरह छत्तीसगढ़ महतारी के हाथों में रखा तराजू डगमगा रहा है और अपराध बढ़ रहे हैं.

रायपुर के जयस्तंभ चौक में कांग्रेस का नुक्कड़ नाटक (ETV Bharat)

आज नुक्कड़ नाटक के जरिए हमने छत्तीयगढ़, जो अब अपराध गढ़ बन गया है, उसे प्रदर्शित किया है. किस तरह आज छत्तीसगढ़ महतारी के हाथ के तराजू का बैलेंस बिगड़ रहा है. हत्या, लूट, डकैती का पलड़ा लगातार भारी होता जा रहा है और न्याय का पलड़ा ऊपर उठ रहा है. इन्हीं बातों को आज नाटक के जरिए प्रदर्शित करने की कोशिश की गई. लोगों को बताया जा रहा है कि किस तरह आज प्रदेश में कानून व्यवस्था है. इसे लेकर पदयात्रा निकाली जा रही है.: विकास उपाध्याय, पूर्व विधायक, कांग्रेस

"इतिहास में इतना अपराध कभी नहीं हुआ": पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की शुरुआती 10 महीने में अपराध बढ़ने की बात बीजेपी ने कही थी. जिस पर विकास उपाध्याय ने कहा, हमारी सरकार तो चली गई. हम आज वर्तमान सरकार की बात कर रहे हैं. सरकार बनने से पहले आपने बड़े बड़े वादे किए थे, अपराध खत्म करने की बात कही थी. लेकिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में इतना अपराध कभी नहीं हुआ, जितना अभी हो रहा है.

प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस द्वारा पदयात्रा निकाली जा रही है. पदयात्रा गिरौदपुरी से शुरू हुई है, जो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में निकाली जा रही है. प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर जनता को जागरूक करने के लिए आज नुक्कड़ नाटक किया जा रहा है. जिसमें कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय सहित रायपुर कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए.

अक्टूबर महीने में छुट्टियों की बाढ़, त्योहार का मजा हो जाएगा दोगुना - October month holidays
लोगों की नींद उड़ाकर जंगल में चैन की नींद ले रहा गजराज का परिवार, ड्रोन कैमरे में कैद हुई शानदार तस्वीर - Elephant Sleeping in Forest
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की न्याय यात्रा, गिरौदपुरी से दीपक बैज ने किया आगाज, सीएम साय ने कसा तंज - Nyay Yatra Deepak Baij

ABOUT THE AUTHOR

...view details