रांची: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर ने झारखंड में होने वाले नगर निकाय चुनाव को दलीय आधार पर कराने की मांग की है. रविवार को रांची में नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी जिलाध्यक्षों के साथ निकाय चुनाव को लेकर बैठक हुई.
कांग्रेस की पश्चिम बंगाल सह प्रभारी एवं AICC के राष्ट्रीय सचिव अंबा प्रसाद ने भी राज्य की सरकार से दलीय आधार पर नगर निकाय चुनाव कराने की गुलाम अहमद मीर की मांग का समर्थन किया है. बता दें कि रांची में कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं ने प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर बैठक की.
नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर हो, ये फैसला सरकार को लेना है
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कई प्रदेशों में शहरी निकाय चुनाव दलीय आधार पर ही होते हैं. उनकी भी इच्छा है कि आने वाले दिनों में जब राज्य में नगर निकाय का चुनाव हो तो वह दलीय आधार पर हो. अब इसपर फैसला मंत्रिपरिषद और सरकार को लेना होता है. निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस बेहद गंभीर है. यह चुनाव दलीय आधार पर हो या गैर-दलीय आधार पर कांग्रेस बेहद मजबूती से और रणनीति के साथ इसमें अपनी भूमिका निभाएगी.
गुलाम अहमद मीर ने कहा कि शहरी क्षेत्र की वास्तविक सरकार निकाय चुनाव से ही बनती है. वहीं कांग्रेस नेता अंबा प्रसाद ने कहा कि हमलोगों ने यह प्रस्ताव पारित किया है कि हमारा जनाधार व्यापक और शहरी इलाकों में भी है इसलिए नगर निकाय का चुनाव दलीय आधार पर हो.