उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्मार्ट मीटर के विरोध में उतरी कांग्रेस, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - SMART METER OPPOSITION

हल्द्वानी में कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने स्मार्ट मीटर का विरोध किया. साथ ही स्मार्ट मीटर को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा.

Haldwani MLA Sumit Hridayesh
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 22, 2024, 8:54 AM IST

हल्द्वानी:कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने स्मार्ट मीटर पर सरकार को घेरा है.सुमित हृदयेश ने सरकार पर स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता के उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी कीमत पर स्मार्ट मीटर लगने नहीं देगी. इस प्रदेश में वैसे ही पर्यटन व्यवसाय से लेकर आम व्यक्ति रोजगार तथा अन्य विषयों को लेकर परेशान है. ऐसे में स्मार्ट मीटर में पहले रिचार्ज करें या अपने बच्चों की फीस भरें. उन्होंने कहा कि प्रीपेड मीटर लगाकर उत्तराखंड की जनता पर एक और बोझ डाला जा रहा है.

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रीपेड मीटर किसी भी हालत पर लगने नहीं देगी. इसके लिए कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करने जा रही है और आंदोलन के माध्यम से प्रीपेड मीटर नहीं लगाने के लिए सरकार को जगाया जाएगा. केदारनाथ उपचुनाव पर हल्द्वानी विधायक ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जीतने जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिन स्थानीय मुद्दों को लेकर केदारनाथ का चुनाव हुआ है, उसमें केदारनाथ की जनता का आशीर्वाद कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को मिल रहा है और कांग्रेस भारी अंतर से इस उपचुनाव को जीतेगी.

स्मार्ट मीटर को लेकर कांग्रेस मुखर (Video-ETV Bharat)

उन्होंने आरोप लगाया कि जिस दिन दिवंगत शैलारानी का अंतिम संस्कार चल रहा था, उस दिन भारतीय जनता पार्टी के लोग केदारशीला में शिला की स्थापना कर रहे थे. इससे साफ जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी अपने लोगों के लिए कितनी संवेदनशील है. चारधाम यात्रा में जिस तरह से अव्यवस्था हुई है, इन सभी मुद्दों को लेकर चुनाव में कांग्रेस गई थी और 23 नवंबर को निश्चित ही कांग्रेस के प्रत्याशी को जीत हासिल होगी.
पढ़ें-'निकाय चुनाव टालने की कोशिश में सरकार, कोर्ट को भी कर रही गुमराह', सुमित हृदयेश ने उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details