दुर्ग:लोकसभा चुनाव को लेकर अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल आमने-सामने हैं. एक तरफ जहां बीजेपी के स्टार प्रचारक पार्टी के पक्ष में जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता छत्तीसगढ़ का दौरा कर सभी 11 लोकसभा सीटों पर मोदी के संकल्प पत्र को जुमला पत्र बता रहे हैं. इस बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा गुरुवार को दुर्ग पहुंची. यहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया.
कई तरह के कानून लाए पर विपक्ष से चर्चा नहीं की:कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो को बेहतर बताते हुए मोदी के मेनिफेस्टो को जुमला पत्र बता दिया. राधिका खेड़ा ने कहा कि, "जो लोग संविधान को बदलने के लिए 400 सीट चाह रहे हैं, देश के लोग ही उनको करारा जवाब देंगे और 150 के नीचे उन्हें पहुंचा देंगे. मोदी जी किसी से चर्चा नहीं करते, विपक्ष से चर्चा नहीं की जाती. काला कानून लेकर आए, चर्चा नहीं किए. जीएसटी लेकर आए, चर्चा नहीं हुई. "