जमशेदपुरः पूर्व सांसद और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा है कि वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी की जीत होगी. वो बड़े नेता के रूप में उभर कर सामने आ रही हैं. प्रियंका और राहुल के संसद में होने से चर्चा का स्तर बढ़ेगा. वहीं कंचनजंघा एक्सप्रेस हादसा पर कहा कि रेल मंत्री अभी भी इस्तीफा नहीं देंगे. वर्तमान में वंदे भारत के नाम पर अन्य सभी ट्रेन को खत्म किया जा रहा है. रेल यात्रियों की संख्या घटी है.
जमशेदपुर के पूर्व सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कंचनजंघा रेल हादसा पर कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैभव के कार्यकाल में रेल हादसा बढ़ा है, बावजूद देश के प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के माथे पर कोई शिकन नहीं है. बावजूद इसके रेल मंत्री इस्तीफा नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन के नाम पर अन्य सभी ट्रेन को खत्म किया जा रहा है.
रेल किराया में बढ़ोतरी से जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ा है. जबकि बड़े बुजुर्गो का सम्मान करना भी ये सरकार भूल गईं है. यही वजह है कि सीनियर सिटीजन को मिलने वाली सुविधा बंद कर दी गई है. डॉ अजय कुमार ने कहा कि कोरोना काल से पहले की तुलना मे वर्तमान मे रेल यात्रियों की संख्या में कमी आई है. रेल यात्रियों की संख्या में करीब दस करोड़ की कमी हुई है. लोग अब बस से सफर कर रहे हैं. डॉ अजय ने कहा कि रेलयात्री अब सुरक्षित नहीं हैं.