झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वंदे भारत एक्सप्रेस चलाकर सरकार दूसरी ट्रेन को खत्म करना चाहती है, रेल यात्री सुरक्षित नहीं रहेः डॉ अजय कुमार - Ajay Kumar - AJAY KUMAR

केंद्र सरकार वंदे भारत चलाकर दूसरे ट्रेनों को खत्म करने की साजिश कर रही है. सुरक्षित नहीं है रेल यात्री. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जल्द ही बैठक होगी. ये सारी बात कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार ने कही.

Congress national spokesperson Ajay Kumar gave statement on many issues
ईटीवी भारत से बात करते डॉ. अजय कुमार (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 19, 2024, 7:38 AM IST

जमशेदपुरः पूर्व सांसद और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा है कि वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी की जीत होगी. वो बड़े नेता के रूप में उभर कर सामने आ रही हैं. प्रियंका और राहुल के संसद में होने से चर्चा का स्तर बढ़ेगा. वहीं कंचनजंघा एक्सप्रेस हादसा पर कहा कि रेल मंत्री अभी भी इस्तीफा नहीं देंगे. वर्तमान में वंदे भारत के नाम पर अन्य सभी ट्रेन को खत्म किया जा रहा है. रेल यात्रियों की संख्या घटी है.

ईटीवी भारत से बात करते डॉ. अजय कुमार (ईटीवी भारत)

जमशेदपुर के पूर्व सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कंचनजंघा रेल हादसा पर कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैभव के कार्यकाल में रेल हादसा बढ़ा है, बावजूद देश के प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के माथे पर कोई शिकन नहीं है. बावजूद इसके रेल मंत्री इस्तीफा नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन के नाम पर अन्य सभी ट्रेन को खत्म किया जा रहा है.

रेल किराया में बढ़ोतरी से जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ा है. जबकि बड़े बुजुर्गो का सम्मान करना भी ये सरकार भूल गईं है. यही वजह है कि सीनियर सिटीजन को मिलने वाली सुविधा बंद कर दी गई है. डॉ अजय कुमार ने कहा कि कोरोना काल से पहले की तुलना मे वर्तमान मे रेल यात्रियों की संख्या में कमी आई है. रेल यात्रियों की संख्या में करीब दस करोड़ की कमी हुई है. लोग अब बस से सफर कर रहे हैं. डॉ अजय ने कहा कि रेलयात्री अब सुरक्षित नहीं हैं.

वहीं राहुल गांधी द्वारा वायनाड लोकसभा सीट छोड़ने की बात पर कहा कि प्रियंका गांधी वहां उपचुनाव लड़ेंगी और उनकी जीत सुनिश्चित है. लोकसभा चुनाव के दौरान जनता के बीच प्रियंका गांधी की लोकप्रियता बढ़ी है. वो बड़े नेता के रूप मे उभर कर सामने आ रही हैं. संसद में राहुल और प्रियंका के मौजूद होने से चर्चा का स्तर बढ़ेगा सुनने वालों को भी अच्छा लगेगा.

उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 24 जून को दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में अहम बैठक होगी. झारखंड में जनाधार के आधार पर सीटों पर प्रत्याशी तैयार होंगे. जनता अब भाजपा की बातों मे नहीं आने वाली है. राज्य सरकार की योजनाओं से जनता लाभान्वित हो रही है. जबकि खुद के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि जमशेदपुर से उनका पहला और अंतिम लगाव है पार्टी का जो निर्णय होगा उस आधार पर काम करेंगे.

ये भी पढ़ेंः

देश और झारखंड के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं निशिकांत दुबेः डॉ. अजय कुमार - lok sabha election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details