करनाल: कांग्रेसी सांसद कुमारी सैलजा ने करनाल में निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति और कई मुद्दों को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बीजेपी पर निकाय चुनाव में दबाव की राजनीति करने के आरोप लगाए है. इससे पहले करनाल में उन्होंने सभी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ साथी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. ये वो ही लोग जानते हैं कि क्या वजह रही. पार्टी ने उनको विधायक का चुनाव लड़ने तक का मौका दिया था. कुछ समय पहले मैं भी निजी कार्यक्रम में उनके घर पर पहुंची थी. कहीं से मैंने भी उनके पार्टी बदलने की बात सुनी थी, लेकिन किन कारणों से उन्होंने पार्टी बदली है, ये वही लोग जानते हैं. मैं इस पर कुछ ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहती.
"बीजेपी दबाव की राजनीति कर रही है" : उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता पक्ष में है. ऐसे में वह हमारे और अन्य दूसरे प्रत्याशियों पर दबाव बना रही है. दबाव की राजनीति भारतीय जनता पार्टी कर रही है, लेकिन हमें जनता का समर्थन प्राप्त है. हमारे सभी प्रत्याशी नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल करेंगे. हमारे पार्टी के सभी कार्यकर्ता मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं.
"मैं बावरिया के बारे में कुछ नहीं कहना चाहती" : हरियाणा के पूर्व प्रभारी दीपक बावरिया के कार्य को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो अब हरियाणा के प्रभारी नहीं रहे हैं. इसलिए मैं उनके बारे में कुछ नहीं कहना चाहती, लेकिन जो नए हरियाणा के प्रभारी हरिप्रसाद हमारे सीनियर नेता है, वो पहले भी हरियाणा के प्रभारी रह चुके हैं. हरियाणा को वो अच्छी तरह से जानते हैं. सब मिलकर काम करेंगे, ताकि पार्टी को आगे बढ़ाया जा सके.