रांची:झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन विपक्षी पार्टियां भाजपा और आजसू जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले में राज्य सरकार को कटघरे में लाने की कोशिश करती दिखी तो सत्ताधारी दल के कई नेता और मंत्री विपक्ष के आरोपों को निराधार बताते रहे. इस बीच कांग्रेस की युवा विधायक ने मीडिया से बातचीत के क्रम में कुछ ऐसा कह दिया, जिससे लगा कि उनके स्वर भाजपा के नेताओं से मिल रहे हो. बड़कागांव से युवा विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि राज्य में स्टूडेंट्स की बहुत सारी समस्याएं हैं. जेएसएससी में ऐसे-ऐसे ब्यूरोक्रेट्स को बिठाया गया जिसका हम लोग विरोध कर चुके हैं. अब अंबा प्रसाद का ये बयान किस कोर इशारा करते हैं, यह बड़ा सवाल है.
कांग्रेस कोटे के मंत्री जनता की उम्मीदों और अपेक्षाओं पर खड़े नहीं उतरेः अंबा
चंपई सोरेन सरकार के कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों का चेहरा बदलने की जिन 12 विधायकों ने आवाज बुलंद की थी उसमें एक नाम अंबा प्रसाद का भी था. आज बजट सत्र के दौरान कांग्रेस के नाराज विधायकों का मिशन पूरा नहीं होने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में अंबा प्रसाद ने कहा कि मंत्री नहीं बनकर भी बहुत पावरफुल हैं हम. उन्होंने कहा कि यह सही है कि मंत्री के पास जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की संभावनाएं अधिक होती हैं, अगर वह विधायकों द्वारा उठाये गए मुद्दों के समाधान के लिए गंभीर हो जाएं तो जनता का भला होगा, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है. इसी बात को लेकर हम सभी की नाराजगी थी. इससे आलाकमान को अवगत करा दिया गया है.
जेएसएससी अध्यक्ष ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है, नैतिक कारणों से नहींः सुदेश महतो