झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले में कांग्रेस विधायक ने मिलाया भाजपा से सुर! कहा- मंत्री नहीं बनकर भी हैं बहुत पावरफुल - जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक

Congress MLA supports BJP. जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले में भाजपा के सुर में सुर एक कांग्रेस विधायक ने मिलाया है. इस बात की चर्चा राजनीतिक गलियारों में जोर-शोर से हो रही है. जानिए क्या कहा कांग्रेस विधायक ने.

JSSC CGL Exam Paper Leak Case
Congress MLA Supports BJP

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 23, 2024, 4:43 PM IST

Updated : Feb 23, 2024, 6:08 PM IST

बयान देतीं कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद.

रांची:झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन विपक्षी पार्टियां भाजपा और आजसू जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले में राज्य सरकार को कटघरे में लाने की कोशिश करती दिखी तो सत्ताधारी दल के कई नेता और मंत्री विपक्ष के आरोपों को निराधार बताते रहे. इस बीच कांग्रेस की युवा विधायक ने मीडिया से बातचीत के क्रम में कुछ ऐसा कह दिया, जिससे लगा कि उनके स्वर भाजपा के नेताओं से मिल रहे हो. बड़कागांव से युवा विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि राज्य में स्टूडेंट्स की बहुत सारी समस्याएं हैं. जेएसएससी में ऐसे-ऐसे ब्यूरोक्रेट्स को बिठाया गया जिसका हम लोग विरोध कर चुके हैं. अब अंबा प्रसाद का ये बयान किस कोर इशारा करते हैं, यह बड़ा सवाल है.

कांग्रेस कोटे के मंत्री जनता की उम्मीदों और अपेक्षाओं पर खड़े नहीं उतरेः अंबा

चंपई सोरेन सरकार के कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों का चेहरा बदलने की जिन 12 विधायकों ने आवाज बुलंद की थी उसमें एक नाम अंबा प्रसाद का भी था. आज बजट सत्र के दौरान कांग्रेस के नाराज विधायकों का मिशन पूरा नहीं होने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में अंबा प्रसाद ने कहा कि मंत्री नहीं बनकर भी बहुत पावरफुल हैं हम. उन्होंने कहा कि यह सही है कि मंत्री के पास जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की संभावनाएं अधिक होती हैं, अगर वह विधायकों द्वारा उठाये गए मुद्दों के समाधान के लिए गंभीर हो जाएं तो जनता का भला होगा, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है. इसी बात को लेकर हम सभी की नाराजगी थी. इससे आलाकमान को अवगत करा दिया गया है.

जेएसएससी अध्यक्ष ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है, नैतिक कारणों से नहींः सुदेश महतो

आजसू प्रमुख और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने राज्य के युवाओं के भविष्य की रक्षा को राज्य का प्रमुख मुद्दा बताते हुए कहा कि जेएसएससी के अध्यक्ष ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है, न कि नैतिक कारणों से. सुदेश महतो ने कहा कि जो सरकार चार-साढ़े चार साल पहले जनता का विश्वास जीत कर सत्ता में आई थी, वह सरकार भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप में चली गई. ऐसे में उस सरकार की भरपाई में नई सरकार तो बन गयी है, लेकिन जनता की उम्मीदों की भरपाई नहीं हो पा रही है. सुदेश महतो ने कहा कि अगर सरकार में थोड़ी भी ईमानदारी बची है तो जेएसएससी के मुद्दे पर सदन में बहस कराया जाना चाहिए. वहीं भाजपा के विधायक अनंत ओझा ने कहा कि बजट सत्र के दौरान आगे भी भाजपा सदन में नौजवानों की आवाज उठाती रहेगी.

ये भी पढ़ें-

बजट सत्र का पहला दिन: JSSC CGL पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग पर बचाव में उतरा सत्ता पक्ष, कही ये बात

HIGHLIGHTS OF FIRST DAY OF BUDGET SESSION: विधानसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित, तृतीय अनुपूरक बजट हुआ पेश

बजट सत्र हंगामेदार होने के आसार, देर शाम बीजेपी की बनी रणनीति, जानिए सदन में विपक्ष का कैसा रहेगा रुख

Last Updated : Feb 23, 2024, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details