राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रफीक खान और पूर्व CRPF जवान के बीच हुई मारपीट पर मदन राठौड़ बोले- जनप्रतिनिधी अपने व्यवहार रखें शालीन - Rafiq Khan Assault Case

विधायक रफीक खान और CRPF के पूर्व जवान के बीच हुई मारपीट को लेकर मदन राठौड़ ने कहा कि जनप्रतिनिधी को अपने व्यवहार शालीन रखने चाहिए. यहां जानिए पूरा मामला...

Madan Rathore
बैठक के दौरान मदन राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 30, 2024, 6:56 PM IST

मदन राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: कांग्रेस विधायक रफीक खान और सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट रह चुके शख्स के बीच हुई मारपीट पर अब बीजेपी हमलावर हो गई है. रफीक खान और उनके समर्थकों की ओर से पूर्व जवान के साथ की गई मारपीट पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनप्रतिनिधी को अपने व्यवहार को शालीन रखना चाहिए. शालीनता और धैर्य, इन गुणों से किसी भी आवेशित व्यक्ति को शांत किया जा सकता है. राठौड़ ने कहा ने कि समाज में विभाजन को लेकर वर्ग विशेष के लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. भाजपा समाज की एकजुटता के लिए प्रतिबद्ध है.

शालीनता और धैर्य रखना जरूरी : राठौड़ ने जनप्रतिनिधियों को अपने व्यवहार में शालीनता और धैर्य रखना चाहिए, क्योंकि शालीनता से किसी भी आवेशित व्यक्ति को शांत किया जा सकता है. जनप्रतिनिधि जनता के सेवक हैं और जनसेवक बनकर ही सेवा भाव से प्रत्येक नागरिक की समस्या के समाधान का प्रयास करना चाहिए. आम जनता किसी भी तरह के व्यवहार के साथ जनपद नीति के पास आती है. कई बार हमारे पास भी जो लोग मिलने आते हैं, वह परेशान और निराश होते हैं. उनके काम नहीं होने की वजह से उनमें आक्रोश होता है, गुस्सा होता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम उनके साथ मारपीट करें.

जनप्रतिनिधि जनता से जुड़ाव रखने के लिए होता है. राठौड़ ने कहा कि रफीक खान के साथ जो हुआ उसे घटना में अगर वह चाहते तो पीड़ित व्यक्ति से शालीनता के साथ बातचीत भी कर सकते थे और उसकी परेशानी को सुनकर उसके समाधान का कुछ उपाय निकाल सकते थे. लेकिन उन्होंने उसको गलत तरीके से रिएक्ट किया. मदन राठौड़ ने कहा कि राजधानी में एक शौर्य चक्र सम्मानित पूर्व सैनिक फरियाद लेकर जनप्रतिनिधि के पास पहुंचता है और वहां उसकी समस्या का समाधान तो दूर उसके साथ मारपीट जैसी घटना जनप्रनिधियों के असंयमित व्यवहार को दर्शाता है.

पढ़ें :CRPF के पूर्व जवान ने रफीक खान के साथ की मारपीट, विधायक बोले - मेरा गला दबाने की कोशिश की - Assaulted Rafiq Khan in Jaipur

पढ़ें :कांग्रेस विधायक रफीक खान के समर्थन में आई भाजपा, गोपाल शर्मा बोले- कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं - BJP Supported Congress MLA

जनप्रतिनिधियों को नागरिकों के साथ व्यवहार में संयम बरतना चाहिए और समस्या का समाधान नहीं होने पर शांति एवं शालीनता से समझाइश की जानी चाहिए. राठौड़ ने कहा कि आवेशित फरियादी की शालीनता से फरियाद सुनी जाए तो वह भी शांत हो जाएगा. ऐसे में प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों से मेरा निवेदन है कि जनसेवक बनकर जनता की सेवा करें और उनकी समस्याओं का समाधान करें.

समाज को तोड़ने वालों के साथ नहीं : मदन राठौड़ ने पत्रकारों के बीएपी से गठबंधन को लेकर किए सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग के लिए तैयार है, लेकिन किसी भी ऐसे राजनैतिक दल से सहयोग नहीं लिया जाएगा जो समाज को तोड़ने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ राजनेता समाज को तोड़ने का कार्य कर रहे हैं. इतना ही नहीं, समाज में विभाजन को लेकर वर्ग विशेष के लोगों को भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका प्रयास और सबका विकास की नीति पर कार्य करते हुए समाज को एकजुट करने के संकल्प के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसे में फिर चाहे कोई भी राजनैतिक दल या राजनेता समाज को तोड़ने का कार्य करेगा तो हमें इस पर आपत्ति है. भाजपा उसको सहयोग नहीं करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details