चंडीगढ़ :हरियाणा में कांग्रेस को विधानसभा चुनाव से पहले जोरदार झटका लगा है. तोशाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और कांग्रेस की पूर्व सांसद श्रुति चौधरी का कांग्रेस से मोहभंग हो गया है और दोनों बुधवार को बीजेपी का दामन थामने वाले हैं. दोनों ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज दिया है.
बीजेपी में शामिल होंगी किरण चौधरी-श्रुति चौधरी :कांग्रेस नेता और तोशाम से विधायक किरण चौधरी और उनकी बेटी पूर्व सांसद श्रुति चौधरी बुधवार को बीजेपी में शामिल हो जाएंगी. इसकी पूरी स्क्रिप्ट भी लिखी जा चुकी है. दोनों ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज दिया है.
बुधवार को बीजेपी में होंगी शामिल :बुधवार को राजधानी दिल्ली में स्थित बीजेपी मुख्यालय में ये जॉइनिंग करवाई जाएगी. तोशाम की विधायक किरण चौधरी अपनी बेटी श्रुति चौधरी को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से नाराज़ चल रही थी और खुलकर दोनों अपनी नाराज़गी जाहिर कर चुकी थी. दो दिन पहले भी भिवानी में पत्रकार वार्ता कर उन्होंने पार्टी छोड़ने के संकेत दिए थे.
बीजेपी में राज्यसभा सीट का ऑफर ! :किरण चौधरी ने आरोप लगाया था कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनकी बेटी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी का टिकट काटकर अपने चहेते महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह को दिलवा दिया था. राव दान सिंह और किरण चौधरी के बीच तल्खी राहुल गांधी के सामने मंच पर भी दिखी थी. रविवार को उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनते हुए यहां तक कह दिया था कि अब प्रदेश में कांग्रेस का भविष्य अच्छा नहीं है और वे किस पार्टी में जाएंगी ये प्रभु की इच्छा पर निर्भर है. वहीं प्रदेश में चर्चा है कि बीजेपी किरण चौधरी को प्रदेश में खाली हुई राज्यसभा की सीट का ऑफर दे सकती है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो विधानसभा चुनावों के दौरान बीजेपी किरण चौधरी को तोशाम और उनकी बेटी श्रुति चौधरी को भिवानी विधानसभा से या महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी विधानसभा से प्रत्याशी बना सकती है.