भोपाल: प्रदेश सरकार लाड़ली बहनों को मिलने वाली 1250 रुपए की राशि को बढ़ाने को लेकर लगातार सार्वजनिक मंचों से ऐलान करती रही है. अब सरकार ने विधानसभा में 'लाड़ली बहना' योजना को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में जानकारी दी है. कांग्रेस विधायक ने पूछा था कि लाड़ली बहनों को मिलने वाले 1250 रुपए की राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपए की राशि के लिए बजट कब बढ़ाया जाएगा. साथ ही योजना से वंचित लाड़ली बहनों को जोड़ने के लिए नए पंजीयन कब से शुरू होंगे.
कांग्रेस विधायक ने सरकार से पूछे 5 सवाल
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन उज्जैन की तराना सीट से कांग्रेस विधायक महेश परमार ने प्रदेश में चल रही लाड़ली बहना योजना को लेकर 5 सवाल पूछे. कांग्रेस विधायक ने पूछा कि "इस योजना से वंचित लाड़ली बहनों को लाभ देने के लिए नए पंजीयन कब शुरू किए जाएंगे? बहनों को मिलने वाली 1250 रुपए की राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपए करने के लिए बजट कब बढ़ाया जाएगा?
लाड़ली बहना योजना में इस अनुपूरक बजट में नई बहनों को जोड़ने और 3 हजार रुपए राशि देने की कोई योजना है? क्या लाड़ली बहना योजना में ज्यादा से ज्यादा बहनों को लाभ देने के लिए सरकार उम्र का दायरा घटाकर 21 से 18 साल करने का प्रावधान लागू करेगी."
निर्मला भूरिया ने दिया सवालों का जवाब
कांग्रेस विधायक के सवाल के जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने बताया कि "लाड़ली बहनों के लिए नए पंजीयन शुरू करने, लाड़ली बहनों को मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपए करने को लेकर कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. इसी तरह ज्यादा से ज्यादा लाड़ली बहनों को लाभ देने के लिए उम्र का दायरा 60 साल से बढ़ाकर आजीवन करने को लेकर भी कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.
हालांकि सरकार पहले भी इस योजना के लिए उम्र का दायरा घटाने या बढ़ाने से इंकार कर चुकी है, क्योंकि 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को सरकार वृद्धावस्था पेंशन का लाभ देती है. हालांकि, लाड़ली बहनों को मिलने वाली राशि 1250 रुपए से 3 हजार रुपए करने को लेकर मुख्यमंत्री कई बार ऐलान कर चुके हैं."