धमतरी : धमतरी जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर ने बीच सड़क में आधी रात को जमकर हंगामा काटा. निशु चंद्राकर का आरोप था कि बिना नंबर की हाईवा ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की.जिसमें वो बाल-बाल बच गए.इसके बाद निशु चंद्राकर ने हाईवा का पीछा किया और फिर उसे रुकवाकर उसके आगे ही धरने पर बैठ गए.
आधी रात सड़क पर हुआ तमाशा :सड़क पर प्रदर्शन करने के कारण गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. जिसकी सूचना मिलने पर माइनिंग अधिकारी, एसडीएम, डीएसपी, आरटीओ अधिकारी को आना पड़ा. निशु चंद्राकर और माइनिंग अधिकारी के बीच जमकर बहस भी हुई. निशु चंद्राकर के मुताबिक हाईवा से उनका एक्सीडेंट हो जाता तो कौन जिम्मेदार रहता. बगैर नंबर प्लेट की गाड़ियां चल रही है. प्रतिबंध के बावजूद रेत खनन हो रहा है. अगर खदानें बंद हैं तो इतनी सारी गाड़ियों की लंबी लाइन क्यों लग रही है.
क्या है मामला ?:शुक्रवार रातकरीब 11 बजे जिला पंचायत उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता निशु चन्द्राकर ने सिहावा रोड पर बीच रास्ते में अपनी गाड़ी लगाकर धरना प्रदर्शन किया. कुछ देर बाद मौके पर उनके समर्थक भी पहुंचे . जाम के कारण सड़क की दोनों तरफ सौ से ज्यादा रेत हाइवा की कतार लग गई. कुछ यात्री बस और कुछ निजी वाहन भी इसमें फंस गए. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची लेकिन बात नहीं बनी.इसके बाद डीएसपी आईं. लेकिन निशु चंद्राकर अवैध रेत हाइवा पर रात में ही कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. फिर बाद में जिला खनिज अधिकारी, आरटीओ और आखिर में एसडीएम को भी मौके पर आना पड़ा.
कार्रवाई के बाद ही हटे कांग्रेस नेता :इस दौरान जिला खनिज अधिकारी से कांग्रेस नेता की जमकर बहस हुई. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि प्रतिबंध के बावजूद कैसे खदानों से रेत निकाली जा रही है. बिना नम्बर और बिना रॉयल्टी के हाइवा सड़क पर दौड़ रहे हैं. खुद तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आते आते बचे.