छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध रेत परिवहन के खिलाफ सड़क पर आधी रात तमाशा, कांग्रेस नेता ने दिया धरना, कार्रवाई के बाद रास्ते से हटे - illegal sand transportation - ILLEGAL SAND TRANSPORTATION

illegal sand transportation in Dhamtari धमतरी के सिहावा रोड पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर ने शुक्रवार रात हंगामा किया.निशु चंद्राकर का आरोप था कि बिना नंबर की हाईवा से उनकी गाड़ी टकराने से बच गई.सड़क पर अवैध तरीके से रेत परिवहन के कारण दुर्घटना होती.इस दौरान निशु चंद्राकर ने कार्रवाई नहीं होने पर सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. Dhamtari Sand Mafia News

illegal sand transportation
कांग्रेस नेता ने दिया धरना (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 13, 2024, 3:39 PM IST

धमतरी : धमतरी जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर ने बीच सड़क में आधी रात को जमकर हंगामा काटा. निशु चंद्राकर का आरोप था कि बिना नंबर की हाईवा ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की.जिसमें वो बाल-बाल बच गए.इसके बाद निशु चंद्राकर ने हाईवा का पीछा किया और फिर उसे रुकवाकर उसके आगे ही धरने पर बैठ गए.

पुलिस से भी नहीं संभला मामला (ETV Bharat Chhattisgarh)

आधी रात सड़क पर हुआ तमाशा :सड़क पर प्रदर्शन करने के कारण गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. जिसकी सूचना मिलने पर माइनिंग अधिकारी, एसडीएम, डीएसपी, आरटीओ अधिकारी को आना पड़ा. निशु चंद्राकर और माइनिंग अधिकारी के बीच जमकर बहस भी हुई. निशु चंद्राकर के मुताबिक हाईवा से उनका एक्सीडेंट हो जाता तो कौन जिम्मेदार रहता. बगैर नंबर प्लेट की गाड़ियां चल रही है. प्रतिबंध के बावजूद रेत खनन हो रहा है. अगर खदानें बंद हैं तो इतनी सारी गाड़ियों की लंबी लाइन क्यों लग रही है.

जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे (ETV Bharat Chhattisgarh)

क्या है मामला ?:शुक्रवार रातकरीब 11 बजे जिला पंचायत उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता निशु चन्द्राकर ने सिहावा रोड पर बीच रास्ते में अपनी गाड़ी लगाकर धरना प्रदर्शन किया. कुछ देर बाद मौके पर उनके समर्थक भी पहुंचे . जाम के कारण सड़क की दोनों तरफ सौ से ज्यादा रेत हाइवा की कतार लग गई. कुछ यात्री बस और कुछ निजी वाहन भी इसमें फंस गए. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची लेकिन बात नहीं बनी.इसके बाद डीएसपी आईं. लेकिन निशु चंद्राकर अवैध रेत हाइवा पर रात में ही कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. फिर बाद में जिला खनिज अधिकारी, आरटीओ और आखिर में एसडीएम को भी मौके पर आना पड़ा.

सड़क पर लग गई गाड़ियों की लंबी कतार (ETV Bharat Chhattisgarh)

कार्रवाई के बाद ही हटे कांग्रेस नेता :इस दौरान जिला खनिज अधिकारी से कांग्रेस नेता की जमकर बहस हुई. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि प्रतिबंध के बावजूद कैसे खदानों से रेत निकाली जा रही है. बिना नम्बर और बिना रॉयल्टी के हाइवा सड़क पर दौड़ रहे हैं. खुद तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आते आते बचे.

अवैध रेत खनन के खिलाफ सड़क पर आधी रात तमाशा (ETV Bharat Chhattisgarh)

'' जिले में एनजीटी के नियमों का पालन नहीं हो रहा है. जून से लेकर अक्टूबर तक खदान बंद हैं. रेत उत्खनन बंद है.फिर क्यों सड़क पर सैंकड़ों की संंख्या में अवैध तरीके से रेत का परिवहन हो रहा है.''- निशु चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष

आखिर में करीब ढाई घंटे बाद जब खनिज और आरटीओ ने गाड़ियों पर कार्रवाई करनी शुरु की तब कांग्रेस नेता सड़क से हटे और जाम खुला.

''जिले में अवैध खनन प्रतिबंध है. जो भी अवैध खनन करता है उस पर कार्यवाही की जा रही है. कलेक्टर के निर्देशन में लगातार कार्यवाही जारी है.''-योगेंद्र सिंह, जिला खनिज अधिकारी

''आरटीओ की कार्यवाही लगातार जारी है. नियमों का उलंघन करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है.''- मो. अब्दुल मुजाहिद, आरटीओ

आपको बता दें कि धमतरी जिले में रेत के अवैध खनन और परिवहन का ये कोई पहला मामला नहीं है.पहले भी कई बार जिले से अवैध तरीके से खनन और फिर परिवहन की तस्वीरें सामने आती हैं.लेकिन प्रशासन सिर्फ कार्रवाई की बात कहकर अपना काम पूरा कर लेता है.असल में कार्रवाई नहीं होने से खनन का काम गैरकानूनी तरीके से बिना रोकटोक जारी है.

बलोद के तांदुला नदी का सीना छलनी कर रहे हैं रेत माफिया
कांकेर के दूध नदी में रेत खनन का खेल, रात के अंधेरे में जेसीबी से हो रही खुदाई
Sand Mafia In Baloda bazar : सरकारी आदेश को खनन माफिया दिखा रहे ठेंगा, रोक के बावजूद रेत का अवैध खनन

ABOUT THE AUTHOR

...view details