फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा सीट से टिकट कटने के बाद पूर्व कांग्रेस विधायक ललित नागर के रोने का वीडियो सामने आया है. ललित नागर तिगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. कांग्रेस ने इस सीट से ललित नागर की जगह रोहित नागर को टिकट दिया. वीरवार को कांग्रेस नेता ललित नागर ने अपने समर्थकों और बैठक बुलाई और निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया.
ललित नागर ने कांग्रेस पर लगाया धोखा देने का आरोप: ललित नागर ने कहा कि मैंने बुरे वक्त में कांग्रेस की सेवा की और पार्टी को मजबूत करने का काम किया, लेकिन कुछ लोगों ने मेरी पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है. मेरी टिकट लोकसभा चुनाव में भी काट दी गई थी. अब विधानसभा चुनाव में भी मेरी टिकट काट दी गई है.
कांग्रेस ने काटा टिकट: बता दें कि तिगांव विधानसभा से पूर्व कांग्रेस विधायक ललित नागर अपनी टिकट की आस में बैठे थे. तिगांव विधानसभा क्षेत्र से वो चुनाव की तैयारी कर रहे थे. वो जगह-जगह बोर्ड बैनर लगा कर प्रचार प्रसार में जुट गए थे, लेकिन जैसे ही लिस्ट आई. उसमें कहीं भी ललित नागर का नाम नहीं था. कांग्रेस ने विधानसभा क्षेत्र से युवा चेहरे रोहित नागर को टिकट दिया. ललित नागर की टिकट काटने की खबर सुनकर समर्थकों की भीड़ उनके दफ्तर पर उमड़ पड़ी.
समर्थकों को संबोधित करते हुए रो पड़े ललित नागर: समर्थकों के कहने पर ललित नागर ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया. समर्थकों को संबोधित करते हुए ललित नागर ने कहा कि "मैं कांग्रेस का सच्चा सिपाही था. मैंने कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए काम किया. विधायक रहते हुए भी सरकार के खिलाफ मैंने बोला. फरीदाबाद में कांग्रेस को मैंने मजबूत किया, लेकिन फिर भी मुझे टिकट नहीं दिया गया." इस दौरान ललित नागर फूट-फूट कर रोने लगे.