देहरादून/ऋषिकेश: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 23 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2024-25 का आम बजट पेश कर दिया है. इस बजट में उत्तराखंड के लिए आपदा पैकेज की घोषणा भी की गई है. वहीं, बजट को लेकर कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे को घेर रहे हैं. एक तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बजट को ऐतिहासिक बताया है तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने बजट को निराशाजनक बताया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बजट को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने बजट को मोदी सरकार का कल्याणकारी बजट बताया है. इधर, कांग्रेस पार्टी ने इस बजट को मजबूरी और सरकार बचाने वाला बजट बताया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड के परिपेक्ष्य में यह निराशाजनक बजट है. उत्तराखंड को बड़ी उम्मीद थी कि अग्निपथ योजना में कुछ परिवर्तन किए जाएंगे, लेकिन इस योजना के लिए बजट में प्रावधान नहीं किया गया.
पुरानी पेंशन बहाली पर कुछ नहीं हुआ: करन माहरा ने कहा कि कई लोग सरकारी नौकरियां कर रहे हैं. ऐसे में लोग उम्मीद कर रहे थे कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए बजट का प्रावधान होगा और पुरानी पेंशन दोबारा लागू होगी. बजट में इसको भी दरकिनार किया गया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की केंद्रीय पोषित परियोजनाएं ठप पड़ी हुई है.
'ऊंट के मुंह में जीरे' के समान आपदा बजट: उम्मीद थी कि बजट में ठप पड़ी परियोजनाओं के लिए धन आबंटित होगा और ये योजनाएं दोबारा शुरू होंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के परिपेक्ष्य में केवल आपदा के लिए कुछ पैसा दिया गया है, जो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है.