उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर हरीश रावत करेंगे पदयात्रा, मौन व्रत रख जताएंगे विरोध - Harish Rawat Pad Yatra - HARISH RAWAT PAD YATRA

Congress leader Harish Rawat padyatra हरिद्वार में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 11 सितंबर को पदयात्रा निकालेंगे. हरीश रावत हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक से परशुराम चौक तक पदयात्रा निकाल कर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे.

Former CM Harish Rawat will do padyatra
पूर्व सीएम हरीश रावत करेंगे पदयात्रा (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 9, 2024, 1:23 PM IST

Updated : Sep 9, 2024, 1:51 PM IST

कानून व्यवस्था को लेकर हरीश रावत करेंगे पदयात्रा (Video- ETV Bharat)

देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत ने कानून व्यवस्था को लेकर धामी सरकार को घेरा है. उन्होंने हरिद्वार में हुई ज्वैलरी लूट घटना पर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. हरिद्वार में बदहाल कानून व्यवस्था के खिलाफ हरीश रावत 11 सितंबर को हरिद्वार में पदयात्रा निकाल कर अपना आक्रोश प्रकट करेंगे.

हरिद्वार में डकैती की घटना के मामले में कांग्रेस नेता हरीश रावत ने 11 सितंबर को चंद्राचार्य चौक से परशुराम चौक तक पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया है. इससे पहले हरीश रावत बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ 15 मिनट का मौन उपवास भी रखेंगे. उन्होंने हरिद्वार में ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती को लेकर सरकार को घेरा है. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि जिस तरह डकैतों ने वारदात को अंजाम दिया उससे लगता है कि डकैत ज्वैलरी शोरूम में घूमने आए और सब लूट कर चले गए.

उनकी इतनी हिम्मत थी कि वह नकाब पहनकर भी नहीं आए थे. हरीश रावत का कहना है कि सरकार सुरक्षा देने में नाकाम साबित हुई है और डकैतों को पकड़ने और सामान बरामद करने में नाकाम साबित हुई है. वहीं कानून व्यवस्था पर अपना आक्रोश प्रकट करने के लिए उन्होंने हरिद्वार में पदयात्रा निकालने का फैसला किया है.

नकाबपोश बदमाशों ने दिया लूट को अंजाम: बता दें कि बीते दिनों हरिद्वार में बदमाशों ने एक बार फिर दिनदहाड़े ज्वैलर्स शोरूम में घुसकर करोड़ों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया. नकाबपोश पहने बदमाशों ने पूरे स्टाफ को मिर्ची पाउडर का इस्तेमाल कर बंधक बनाए रखा. जिसके बाद करोड़ों का सोना चांदी और हीरे के जेवरात लेकर मौके से फरार हो गए थे.इस घटना के बाद पुलिस पर सवाल उठने लगे है और वहीं कांग्रेस इसे मुद्दे बनाकर धामी सरकार को घेर रही है.

पढ़ें-

Last Updated : Sep 9, 2024, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details