उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत ने बजट को बताया खाली लिफाफा, कहा- कर्ज के किस्त भी चुकाने, वेतन-पेंशन भी देना, पैसा बचा कहां? - उत्तराखंड का बजट

Harish Rawat Reaction on Budget पूर्व सीएम हरीश रावत ने बजट को खाली लिफाफा करार दिया है. उनका कहना है कि विकास और जन कल्याण के लिए पैसा बचेगा ही नहीं. क्योंकि, कर्ज की किस्तों का भुगतान, वेतन और पेंशन आदि में हजारों करोड़ रुपए चले जाएंगे. इसी तरह से अन्य संस्थानों और देय में खर्च हो जाएंगे तो पैसा आखिर बचा कहां?

Harish Rawat Reaction on Budget
हरीश रावत ने बजट को बताया खाली लिफाफा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 28, 2024, 8:25 PM IST

Updated : Feb 28, 2024, 8:32 PM IST

बजट पर हरीश रावत की प्रतिक्रिया

देहरादून: धामी सरकार ने विधानसभा के पटल पर 89 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश कर दिया है. जिसे सरकार ऐतिहासिक बजट बता रही है तो वहीं विपक्ष लगातार बजट को लेकर सवाल खड़े कर रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए खाली लिफाफा करार दिया है. उन्होंने कहा कि बजट में विकास और जन कल्याण के लिए पैसा ही नहीं बचा है. क्योंकि, 26 से 27 हजार करोड़ रुपए तो उत्तराखंड के ऊपर कर्ज की किस्तों और ब्याज के भुगतान पर चला जाएगा.

कर्ज की किस्त और ब्याज चुकाने में चले जाएंगे 26 से 27 हजार करोड़ रुपए:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इस बार का बजट 89 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का पेश किया गया है, लेकिन हकीकत में देखें तो इसमें विकास और जन कल्याण के लिए पैसा ही नहीं बचा है. इस समय उत्तराखंड करीब 90 हजार करोड़ रुपए के कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है. इस बजट में से 26 से 27 हजार करोड़ रुपए तो कर्ज की किस्तों और ब्याज के भुगतान पर चला जाएगा. इतना ही बड़ा हिस्सा करीब 26 से 27 हजार करोड़ रुपए राज्य कर्मचारियों के वेतन, भत्तों पेंशन आदि के भुगतान में चला जाएगा.

हरदा बोले- पैसा आखिर बचा कहां?इसके अलावा अन्य संस्थाओं जैसे मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों और नगर पालिकाओं के कर्मचारियों के भुगतान में करीब इतना ही धन चला जाएगा. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर करीब 55 हजार करोड़ रुपए अनुत्पादक देय में खर्च हो जाएंगे तो फिर उत्पादक देय के लिए पैसा आखिर कहां बचा? हरीश रावत ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ढांचागत विकास करने की बात तो कर रही है, लेकिन विकास कैसे होगा, यह बजट में दिख गया है.

जुमला चुराकर बजट को किया फोकस, गैरसैंण को 20 हजार करोड़ रुपए में निपटाया:वहीं, हरीश रावत ने कटाक्ष किया कि पीएम मोदी का जुमला चुराकर वित्त मंत्री की ओर से ये कहा गया है कि बजट को नारी, युवा, गरीब और किसानों पर फोकस किया गया है, लेकिन इस बजट में चारों जातियों के लिए कुछ भी नहीं है. हरदा का कहना है कि गैरसैंण को बीजेपी सरकार ने ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया था, लेकिन गैरसैंण को भी 20 हजार करोड़ रुपए में ही निपटा दिया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 28, 2024, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details