उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिवभक्ति में डूबे हरीश रावत, भक्तों के संग जमकर नाचे, देखिए वीडियो - Harish Rawat Dance Dehradun - HARISH RAWAT DANCE DEHRADUN

Congress Leader Harish Rawat Dance उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत अपने खास अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. इस बार भी उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला. जहां वे शिवभक्ति में रमे नजर आए और भोले के भक्तों के साथ जमकर डांस करते दिखे.

Congress Leader Harish Rawat
भक्तिगाने में झूमे हरदा (फोटो सोर्स- X@harishrawatcmuk)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 28, 2024, 1:56 PM IST

शिवभक्तों के साथ झूमते हरीश रावत (वीडियो सोर्स- X@harishrawatcmuk)

देहरादून:इन दिनों भगवान शिव का प्रिय महीना सावन चल रहा है. ऐसे में सड़कों पर कांवड़िए ही कांवड़िए नजर आ रहे हैं. जो भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए गंगा जल ले जाते दिख रहे हैं. शिवालयों और मंदिरों में भक्त जलाभिषेक करने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. वहीं, कई जगहों पर भक्ति से जुड़े कार्यक्रम भी हो रहे हैं. ऐसे ही एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता हरीश रावत पहुंच गए. जहां वे खुद को नाचने से रोक नहीं पाए.

शिव भक्तों के साथ झूमे हरीश रावत:दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया है. जिसमें वे शिव भक्तों के साथ झूमते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'ॐ नमः शिवाय, देहरादून के मोहब्बेलाला में शिव भक्तों के साथ कुछ पल बिताए. साथ ही उनका उत्साहवर्धन भी किया. भगवान भोले नाथ की जय'. वहीं, पूर्व सीएम को अपने बीच पाकर शिव भक्तों का हौसला भी दोगुना हो गया. एक बार तो वो भी अचंभित हो गए, लेकिन हरीश रावत ने उनके बीच जाकर अलग ही माहौल बना दिया.

बता दें कि बीती 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो चुका है. ऐसे में दूर-दूर से कांवड़िए गंगा जल भरने के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश, गंगोत्री आदि पवित्र जगहों पर जा रहे हैं. जहां से गंगा जल भरकर वो अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो रहे हैं. गंगा जल ले जा रहे कांवड़ियों का हौसला देखते ही बन रहा है. हरिद्वार के हरकी पैड़ी से लेकर तमाम घाटों और सड़कों पर भगवा रंग में कांवड़िए ही कांवड़िए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details