उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऐश्वर्या से मिले हरीश रावत तो BJP के हुए कान खड़े, आशा नौटियाल को भेजकर जाना 'सब ठीक तो है!'

राजनीति में अलग-अलग रंग देखने को मिल जाते हैं, जिससे सियासी गलियारों में कयासबाजी-चर्चाओं को हवा मिल जाती है. रुद्रप्रयाग में ऐसा ही देखा गया

HARISH RAWAT AND ASHA NAUTIYAL MET AISHWARYA RAWAT
आशा नौटियाल और हरीश रावत की ऐश्वर्या से मुलाकात (फोटो सोर्स- X@garimadasauni/FB@Ankur Rauthan)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 11, 2024, 3:33 PM IST

रुद्रप्रयाग: राजनीति में भोजन का बड़ा महत्व है. खासकर अगर चुनाव के दौरान कहीं भोजन की महफिल सज रही है, तो उसके कई मायने होते हैं. भोजन की टेबल हर किसी के साथ कोई यूं ही साझा नहीं करता. बात जब किसी मंझे हुए कद्दावर नेता या उसकी अगली पीढ़ी की हो, तो यह बात और भी महत्वपूर्ण हो जाती है कि किसके साथ टेबल साझा की जा रही है. केदारनाथ उपचुनाव के गरमा गर्म माहौल के बीच ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तैर रही है.

हरीश रावत और आशा नौटियाल की ऐश्वर्या रावत से मुलाकात:इन तस्वीरों में कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत की तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ दिवंगत विधायक शैलारानी रावत की बेटी ऐश्वर्या रावत से मुलाकात हुई है. जबकि, दूसरी तस्वीर में केदारनाथ सीट से बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल भी ऐश्वर्या रावत के साथ भोजन करती नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि हरीश रावत के साथ तस्वीरें सामने आने के बाद बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने ऐश्वर्या रावत से मुलाकात की.

ऐश्वर्या रावत के आवास पर बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने किया भोजन: जानकारी के मुताबिक, बीती रविवार शाम बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल अगस्त्यमुनि स्थित दिवंगत विधायक शैलारानी रावत के आवास पर पहुंची थीं. इस दौरान उनके साथ रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, संगठन के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी भी नजर आए. उन्होंने ऐश्वर्या रावत से भेंट कर उनका और परिवार का हालचाल जाना. इसके बाद उन्होंने साथ मिलकर भोजन भी किया. लाजमी है कि भोजन के दौरान टेबल पर हंसी मजाक के साथ उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हुई होगी.

हरीश रावत ने ऐश्वर्या रावत से की मुलाकात (फोटो सोर्स- X@garimadasauni)

चुनाव में जुटी थीं ऐश्वर्या रावत:बता दें कि केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए ऐश्वर्या रावत भी टिकट मांग रही थीं, लेकिन हाईकमान ने आशा नौटियाल पर भरोसा जताया. इसके बाद से ऐश्वर्या रावत की नाराजगी की बातें हवा में तैरने लगीं. उधर, दूसरी ओर बीती शाम को ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी ऐश्वर्या रावत के आवास पर पहुंचे थे. हालांकि, उनके साथ ऐश्वर्या की औपचारिक मुलाकात हुई. जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल की ऐश्वर्या रावत से मुलाकात (फोटो सोर्स- X@garimadasauni)

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details