गोड्डा: कांग्रेस द्वारा दीपिका पांडेय सिंह को गोड्डा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर विरोध के स्वर उठ रहे हैं. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए राहुल गांधी की कही बात पर अमल नहीं किया है. राहुल गांधी लगातार जैसी हिस्सेदारी, वैसी भागीदारी की बात करते रह रहे हैं. ऐसे में गोड्डा लोकसभा में किसी ओबीसी या किसी अल्पसंख्यक को उम्मीदवार बनाने की मांग कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे हैं.
कार्यकर्ताओं से बेतुका बयान देने से बचने की अपील
कांग्रेस युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव विकास सिंह ने भी दीपिका पांडे को लेकर प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हालांकि, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे कोई भी ऐसा बेतुका बयान न दें जिसका फायदा विपक्ष उठाना चाहे. उन्होंने कहा कि उनका मकसद सिर्फ राहुल गांधी तक संदेश पहुंचाना है. वे उन्हें बताना चाहते हैं कि टिकट पाने वाली दीपिका पांडे सिंह इस सीट से जीतने में सक्षम नहीं हैं.
प्रदीप यादव को प्रत्याशी बनाने की मांग