नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी नियुक्त दीपक बावरिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के आलाकमान को भेज दिया है. दिल्ली में लोकसभा चुनाव के बाद अब प्रदेश कांग्रेस अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए संगठन को मजबूत करने में जुटी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव प्रत्येक जिला में इन दिनों संगठन को मजबूत बनाने के लिए बैठकें कर रहे हैं.इधर कुछ महीने पहले दिल्ली के प्रभारी बनाए गए दीपक बावरिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें, दीपक बावरिया को लेकर लोकसभा चुनाव के दौरान भी काफी विवाद हुआ था.
राजकुमार चौहान ने लगाया था आरोपःलोकसभा चुनाव से पहले प्रभारी राजकुमार चौहान ने दीपक बावरिया पर सार्वजनिक रूप से उनका अपमान करने का आरोप लगाया था. तब कहा गया था कि बावरिया ने अपने घर पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायकों की बैठक बुलाई थी. बैठक में विवाद सुलझाने की बजाय और उलझ गया था. इस बैठक में उदित राज और कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी पर दिल्ली कांग्रेस के पूर्व विधायकों के बीच कहासुनी हुई. चौहान ने एक वीडियो जारी करके दीपक बावरिया पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने घर पर बुलाई गई बैठक में उनकी बात नहीं सुनी और उन्हें बाहर जाने के लिए कह दिया था.
कांग्रेस पर अध्यादेश पर रुख स्पष्ट करने का दबाव बना रही AAP : दीपक बाबरिया