चरखी दादरी: कांग्रेस ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने विधायक चिरंजीव राव द्वारा डिप्टी सीएम बनने के बयान पर उनका पक्ष लिया है. कहा कि विधायक चिरंजीव राव सिटींग एमएलए हैं, तो उनकी टिकट भी पक्की है. चिरंजीव ने डिप्टी सीएम की जो बात कही है वह गलत नहीं है. सपने कोई भी ले सकता है. साथ ही दीपक बाबरिया के बयान पर अजय यादव ने भड़कते हुए कहा कि वो चाहे कुछ कहें हमनें जो कहना था कह दिया है.
अजय यादव का दर्द आया सामने: दरअसल, कैप्टन अजय यादव चरखी दादरी के यादव धर्मशाला में ओबीसी कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनावों बारे मंथन किया. कहा कि चिरंजीव यादव के साथ-साथ जिसे भी कांग्रेस टिकट देगी, उसके पक्ष में प्रचार करते हुए वोट डालने में अहम योगदान दें. मीडिया से बात करते हुए अजय यादव का दर्द भी सामने आया. यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में गुरुग्राम व भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा की दोनों सीटें खो दी.
70 सीटों पर जीत का दावा: अगर सभी पक्षों की सुनी जाती तो हरियाणा में 5 की जगह 8 सीटें कांग्रेस जरूरत जीत पाती. गुरुग्राम से मुझे टिकट मिलती तो जीत पक्की थी. इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मेरिट के आधार पर टिकटों का सही वितरण किया तो 70 पार सीटों पर कांग्रेस जीतेगी. साथ ही कहा कि नीतीश कुमार पलटी खाएंगे और एनडीए सरकार गिर जाएगी. ऐसे में इंडिया गठबंधन केंद्र में सरकार बनाएगा. अजय यादव ने आरक्षण को लेकर 21 को भारत बंद के ऐलान का भी समर्थन किया.