छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर से कांग्रेस नेता गिरफ्तार, नासीर अली पर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप - CONG LEADER ARRESTED FROM JASHPUR

पुलिस का कहना है कि आरोपी नेता ने दुर्गा मंदिर के पुजारी के साथ बदसलूकी की.

Cong leader arrested from Jashpur
धार्मिक भावना भड़काने का आरोप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 4, 2025, 9:56 PM IST

जशपुर: धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में जशपुर पुलिस ने कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए नेता नासीर अली पर आरोप है कि उसने दुर्गा मंदिर के पुजारी के साथ गलत व्यवहार किया. मंदिर में मौजूद लोगों के साथ बदसलूकी की. मंदिर में बज रहे लाउडस्पीकर को बंद कराना चाहा. खुद पुजारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि नासीर अली ने उसे धमकाते हुए मंदिर में बज रहे भजन को बंद कर दिया. जशपुर एसपी ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

कांग्रेस नेता पर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप: एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि बगीचा के दुर्गा मंदिर के पुजारी भूपेंद्र पाठक ने बगीचा थाना में शिकायत दर्ज कराई है. दर्ज शिकायत में पुजारी ने कहा है कि 3 जनवरी की सुबह 6 से 7 बजे मंदिर में पूजा कर रहे थे. इसी दौरान बगीचा के रौनी रोड निवासी आरोपित नासीर अली मंदिर पहुंचा. नासीर अली ने मंदिर में मौजूद लोगों और पुजारी से अभद्रता करते हुए पूजा में खलल डाला. लोगों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वो धमकाने लगा.

धार्मिक भावना भड़काने का आरोप (ETV Bharat)

आरोपी कांग्रेस नेता नासीर अली जबरन लाउडस्पीकर बंद कराना चाहता था. जब पुजारी और भक्तों ने उसे रोका तो वो लोगों को धमकाने लगा. भक्तों के साथ भी बदसलूकी की. पुजारी की शिकायत पर आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है. - शशि मोहन सिंह, एसपी

आरोपी चिल्ला चिल्लाकर पूजा पाठ और लाउडस्पीकर बंद करने के लिए हंगामा करने लगा. मना करने पर धमकी देने लगा और दुर्व्यवहार भी किया. - भूपेंद्र पाठक, पुजारी, दुर्गा मंदिर

धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप: पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि धार्मिक सौहार्दय बिगाड़ने का प्रयास अगर किसी व्यक्ति द्वारा किया जाएगा तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. एसपी ने बताया कि आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

नवरात्रि पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक, शांति और सौहार्द से त्योहार मनाने की अपील - Navratri festival
Raigarh News: सामाजिक समरसता का केंद्र बनेगा राष्ट्रीय रामायण महोत्सव

चिरमिरी का दशरथ मांझी: पानी के लिए 14 साल की उम्र में उठाया कुदाल और फावड़ा, 27 साल की मेहनत से बनाया तालाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details