जशपुर: धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में जशपुर पुलिस ने कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए नेता नासीर अली पर आरोप है कि उसने दुर्गा मंदिर के पुजारी के साथ गलत व्यवहार किया. मंदिर में मौजूद लोगों के साथ बदसलूकी की. मंदिर में बज रहे लाउडस्पीकर को बंद कराना चाहा. खुद पुजारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि नासीर अली ने उसे धमकाते हुए मंदिर में बज रहे भजन को बंद कर दिया. जशपुर एसपी ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
कांग्रेस नेता पर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप: एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि बगीचा के दुर्गा मंदिर के पुजारी भूपेंद्र पाठक ने बगीचा थाना में शिकायत दर्ज कराई है. दर्ज शिकायत में पुजारी ने कहा है कि 3 जनवरी की सुबह 6 से 7 बजे मंदिर में पूजा कर रहे थे. इसी दौरान बगीचा के रौनी रोड निवासी आरोपित नासीर अली मंदिर पहुंचा. नासीर अली ने मंदिर में मौजूद लोगों और पुजारी से अभद्रता करते हुए पूजा में खलल डाला. लोगों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वो धमकाने लगा.