पलामू: विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग की तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है. इंडिया ब्लॉक के घटक दल झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल कौन-कौन से सीट पर लड़ेंगे यह भी तय नहीं हुआ है. कांग्रेस टिकट के बंटवारे को लेकर रायशुमारी भी कर रही है और रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है.
पलामू जिला से 69 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है और अपना बायोडाटा पार्टी को दिया था. इसी बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि कांग्रेस यह आकलन कर रही है कि टिकट मांगने वाले नेता चुनाव लड़ने के लिए सिर्फ सक्रिय हुए हैं या पार्टी के जन आंदोलन में भी सक्रिय रहे हैं.
पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक का कहना है कि गठबंधन के तहत कांग्रेस की तरफ वही नेता चुनाव लड़ेंगे जो जिताउ होंगे. सिर्फ चुनाव लड़ने वाले को टिकट नहीं दिया जाएगा. बिटटू पाठक ने बताया कि यह भी आकलन किया जा रहा है कि नेता सिर्फ टिकट मांग रहें है या पार्टी के जनआन्दोलन में कभी सक्रिय रहे हैं या नहीं. कांग्रेस ने जन मुद्दों को लेकर कई आंदोलन शुरू किया था और यात्रा भी निकाली थी.
इन आंदोलन में पार्टी के नेताओं ने कितनी भागीदारी निभाई है इसकी भी रिपोर्ट तैयार की गई है. कांग्रेस पलामू में डालटनगंज, पांकी और बिश्रामपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ती रही है. डालटनगंज से 19 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए अपना आवेदन है. इसके अलावा पांकी, बिश्रामपुर, छतरपुर और हुसैनाबाद से भी कई प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए अपना आवेदन दिया है.