करनाल: हरियाणा मांगे हिसाब (Haryana Maange Hisab) पद यात्रा के तहत कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा करनाल के इंद्री में रहे. यहां उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना. करनाल से होते हुए ये यात्रा देर शाम कुरुक्षेत्र में पहुंची. जहां जाट धर्मशाला से मुख्य बाजारों में ये यात्रा निकाली गई. इस दौरान उन्होंने लोगों से संवाद किया और बीजेपी पर निशाना साधा.
दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना: दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda on BJP) ने कहा कि बीजेपी सरकार के शासनकाल में हरियाणा अपराधों व नशों के मामलों में नंबर वन हो गया है. ये बात सरकारी आंकड़ों में स्पष्ट दिख रही है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में हरियाणा विकास के मामलों में नंबर वन रहा था, लेकिन बीजेपी सरकार में हरियाणा अपराध में नंबर वन बन गया है.
विधानसभा चुनाव में जीत का दावा: दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में दो मुकाबले हैं. एक मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. जिसमें कांग्रेस बीजेपी को हरा कर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. दूसरा मुकाबला इनेलो और जेजेपी का नोटा बटन से है कि किसे ज्यादा वोट मिलेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा में जेजेपी और इनेलो का जनाधार खत्म हो चुका है.
'बीजेपी ने जनता को पोर्टल में उलझाया': कांग्रेस सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में तो हमने बीजेपी को हाफ कर दिया. अब विधानसभा चुनाव बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा. दीपेंद्र ने कहा कि बीजेपी ने अपने दस सालों के शासन काल के दौरान प्रदेश की जनता को पोर्टल में ही उलझाया रखा है. अगर सरकार की ये स्कीमें इतनी ही अच्छी होती, तो बीजेपी ने गुजरात में ये स्कीम क्यों लागू नहीं की.