उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस महासचिव सचिन चौधरी का विवादित बयान, बीजेपी नेताओं की तुलना कुत्ते से की - सचिन चौधरी विवादित बयान

संभल में कांग्रेस नेता सचिन चौधरी ने विवादित बयान दिया है. पार्टी के जनपद स्तरीय कार्यक्रम में उन्होंने भाजपा नेताओं की तुलना कुत्ते से की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 26, 2024, 3:20 PM IST

संभल में कांग्रेस नेता सचिन चौधरी ने संभल में विवादित बयान दिया है.

संभल : उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सचिन चौधरी ने संभल में विवादित बयान दिया है. उन्होंने भाजपा नेताओं की तुलना कुत्ते से की है. यही नहीं, उन्होंने इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी को भी खरी-खोटी सुनाई. सचिन चौधरी ने कहा कि भाजपा और सपा दंगे और लोगों को मरवाकर बनी हैं. सचिन का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं संभल के प्रभारी सचिन चौधरी गुरुवार को पार्टी के जनपद स्तरीय कार्यक्रम में लाडम सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित किया. इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें वह इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी तथा भाजपा के खिलाफ जमकर बोले हैं. कहा कि समाजवादी पार्टी और भाजपा दंगा कराकर और लोगों को मरवाकर बनी हैं. कहा कि देश को सपा और भाजपा ने ही नफरत दी है. जब तक इन दोनों पार्टियों का नाश नहीं हो जाता, तब तक इस देश का कल्याण नहीं हो सकता. कहा कि देश में हिंदू मुस्लिम के बिना नहीं है और मुसलमान हिंदू के बिना नहीं है. सभी को एक प्लेटफार्म पर आना होगा.

उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो अपने परिवार का नहीं हो सका, वो कभी देश का नहीं हो सकता. उन्होंने भाजपा नेताओं को लेकर विवादित बयान दिया में उनकी तुलना कुत्ते से की है. सचिन ने भाजपा को लेकर कहा कि मुसलमानों को गाली देने वाला जेल में जाने की जगह भाजपा में नेता और मंत्री बन जाता है. भाजपा के लोग खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं. सचिन चौधरी ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि हमें पूजा पाठ कैसे करनी चाहिए, इसे एक आदमी बता रहा है. वह सिर्फ हमारा मजाक बना रहा है. प्रधानमंत्री ने प्राण प्रतिष्ठा में धर्म शास्त्रों के खिलाफ कार्य किया है.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस महासचिव सचिन चौधरी बोले- यूपी में कांग्रेस करेगी सीटों का बंटवारा, पार्टी में आचार्य प्रमोद कृष्णम का कोई पद नहीं

यह भी पढ़ें : कार और लोडर वाहन की आमने-सामने हुई भिड़ंत, पिता-पुत्र की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details