अल्मोड़ा:उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा के संकल्प पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया. उन्होंने कहा कि उनके संकल्प पत्र में किसान की गारंटी, महिलाओं के लिए गारंटी, मोदी की गारंटी लिखा गया है. देश में 750 किसान एमएसपी के लिए आंदोलन करते हुए मर गए, उसमें किसान की कैसी गारंटी है? मणिपुर में एक बेटी को अपनी कुश्ती छोड़नी पड़ गई. अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसे मामलों से 9 हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड महिला अपराध पर पहले स्थान पर है. क्या यह मोदी की महिलाओं के लिए गारंटी है?
उन्होंने कहा कि, गारंटी हो तो राहुल गांधी की. जिन्होंने कहा कि हम ओपीएस लागू करेंगे और जितने भी राज्य में कांग्रेस की सरकार है वहां ओपीएस लागू हुआ है. महिलाओं को 500 का सिलेंडर देने की बात कही, जिसे कांग्रेस शासित राज्यों में किया गया. करन माहरा ने सवाल करते हुए कहा कि पीएम मोदी बताएं कि कहां है काला धन? 2019 तक बनने वाली 100 स्मार्ट सिटी और प्रत्येक वर्ष दिए जाने वाले दो करोड़ लोगों को रोजगार कहां है?
माहरा ने कहा, मोदी का घोषणा पत्र पूरा आडंबर से भरा हुआ है. उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कांग्रेस की बेहतर स्थिति है. इस बार ऐसी कोई लहर नहीं है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अग्निवीर योजना को लेकर नाराजगी है. अंकिता भंडारी हत्याकांड के वीआईपी का नाम लोग जानना चाहते हैं. लोग जोशीमठ की घटना, केदारनाथ में सोने की चोरी की घटना से नाराज हैं. पेपर लीक समेत बेरोजगारी पर लोगों की नाराजगी है. इस बार कांग्रेस के पक्ष में पूरा माहौल बना है.