उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नहीं है कोई लहर, कांग्रेस के पक्ष में है पूरा माहौल, सरकार बनते ही MSP को देंगे मान्यता- करन माहरा - LOK SABHA ELECTION 2024

LOK SABHA ELECTION 2024 लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही अब जुबानी जंग तेज हो गई है. अल्मोड़ा में कांग्रेस की ओर से रैमजे इंटर कॉलेज के प्रांगण में चुनावी सभा की. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तराखंड की पांचों सीटों पर जीत का दावा किया.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 15, 2024, 10:33 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने जीत का किया दावा

अल्मोड़ा:उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा के संकल्प पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया. उन्होंने कहा कि उनके संकल्प पत्र में किसान की गारंटी, महिलाओं के लिए गारंटी, मोदी की गारंटी लिखा गया है. देश में 750 किसान एमएसपी के लिए आंदोलन करते हुए मर गए, उसमें किसान की कैसी गारंटी है? मणिपुर में एक बेटी को अपनी कुश्ती छोड़नी पड़ गई. अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसे मामलों से 9 हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड महिला अपराध पर पहले स्थान पर है. क्या यह मोदी की महिलाओं के लिए गारंटी है?

उन्होंने कहा कि, गारंटी हो तो राहुल गांधी की. जिन्होंने कहा कि हम ओपीएस लागू करेंगे और जितने भी राज्य में कांग्रेस की सरकार है वहां ओपीएस लागू हुआ है. महिलाओं को 500 का सिलेंडर देने की बात कही, जिसे कांग्रेस शासित राज्यों में किया गया. करन माहरा ने सवाल करते हुए कहा कि पीएम मोदी बताएं कि कहां है काला धन? 2019 तक बनने वाली 100 स्मार्ट सिटी और प्रत्येक वर्ष दिए जाने वाले दो करोड़ लोगों को रोजगार कहां है?

माहरा ने कहा, मोदी का घोषणा पत्र पूरा आडंबर से भरा हुआ है. उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कांग्रेस की बेहतर स्थिति है. इस बार ऐसी कोई लहर नहीं है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अग्निवीर योजना को लेकर नाराजगी है. अंकिता भंडारी हत्याकांड के वीआईपी का नाम लोग जानना चाहते हैं. लोग जोशीमठ की घटना, केदारनाथ में सोने की चोरी की घटना से नाराज हैं. पेपर लीक समेत बेरोजगारी पर लोगों की नाराजगी है. इस बार कांग्रेस के पक्ष में पूरा माहौल बना है.

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री उत्तराखंड में आ चुके हैं. लेकिन उत्तराखंड की धरती में आने के बाद उनके मुंह से अग्निवीर एवं अग्निपथ के बचाव में एक भी शब्द नहीं निकल रहा है. यह देश की सुरक्षा के साथ समझौता है. वहीं उत्तराखंड समेत देश के किसानों के साथ धोखा है. कांग्रेस सरकार में आते ही इस योजना को समाप्त करेगी.

उन्होंने कहा कि देश में सबसे बड़ा सवाल रोजगार का है और कांग्रेस युवा न्याय के तहत भारत सरकार में खाली 30 लाख पदों को भरेगी. हम ग्रेजुएट और डिप्लोमा धारी हर व्यक्ति की पहली नौकरी पक्की कर एक लाख रुपए का अप्रेंटिस अलाउंस देंगे. परिवार की सबसे बड़ी महिला के खाते में एक लाख रुपए देंगे. आंगनबाड़ी, भोजन माता और आशा वर्कर्स के वेतन को दोगुना करेंगे. हम इस देश की न्यूनतम मजदूरी दर मनरेगा सहित 400 रुपए करेंगे. किसानों की सबसे बड़ी मांग एमएसपी को मान्यता देंगे.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार लोकसभा चुनाव में जनता का क्या है मूड, जानिए इस बार कौन से मुद्दे रहेंगे हावी

ABOUT THE AUTHOR

...view details