छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विधायक रिकेश की धमकी पर कांग्रेस का वार, सरकार और सिस्टम पर उठाए सवाल - RIKESH SEN THREATENING JOURNALISTS - RIKESH SEN THREATENING JOURNALISTS

वैशाली नगर से बीजेपी विधायक रिकेश सेन के खिलाफ कांग्रेस ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने रिकेश सेन पर एक्शन की मांग की है. बीते दिनों बीजेपी विधायक पर पत्रकारों को धमकी देने का आरोप लगा था.

Congress demands action
सोशल मीडिया पर धमकी देने का आरोप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 31, 2024, 5:44 PM IST

Updated : May 31, 2024, 6:38 PM IST

रायपुर:बीजेपी विधायक रिकेश सेन की ओर से पत्रकारों पर किए गए पोस्ट को लेकर राजनीति तेज हो गई है. इस मामले पर कांग्रेस ने भाजपा और साय सरकार सहित पुलिस को भी आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस का कहना की भाजपा सरकार को बने महज 5 माह ही बीते हैं. पांच महीनों में ही इनके विधायक और नेता लोगों को डराने धमकाने लगे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि ''बीजेपी के नेता आम जनता के साथ भी गाली गलौच कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी पत्रकारों को धमकी दी जा रही है. शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा हो गया है''.

सोशल मीडिया पर धमकी देने का आरोप (ETV Bharat)

बीजेपी विधायक रिकेश सेन पर कार्रवाई की मांग: कांग्रेस ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई एक्शन इस संबंध में नहीं लिया गया है. कांग्रेस ने रिकेश सेन पर कोई एक्शन नहीं होने पर साय सरकार को भी घेरा है.

क्या है विवाद के पीछे की पूरी कहानी:दरअसल दुर्ग के वैशाली नगर से बीजेपी के विधायक रिकेश सेन पर आरोप है कि एमएलए ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए विधायक रिकेश सेन ने लिखा था कि "एक पत्रकार है जो बड़े प्रिंट मीडिया का डिजीटल का काम देखता है. मेरे विधानसभा में हर संस्थान, हर राजनीतिक दल के लोगों को बिना आधार के ब्लैकमेल करता है, जल्द होगी उसपर कार्रवाई, उसका निवास मेरे विधानसभा में है."

पत्रकारों ने की थी एसपी से शिकायत:वहीं इस पोस्ट के बाद स्थानीय पत्रकारों ने आईजी सहित एसपी को एक लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस का आरोप है कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. कांग्रेस ने भाजपा और साय सरकार की जमकर आलोचना की है साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं.



''भाजपा में आलोचना सुनने की क्षमता नहीं है. जब भी वो कोई गलती करते हैं और पत्रकार सवाल उठाते हैं तो भाजपा सरकार को उसका जवाब देना चाहिए. उस गलती को सुधारने की कोशिश करना चाहिए. बीजेपी के लोग गलती सुधारने के बजाए लोगों को धमकाने लगते हैं. ऐसे नेताओं विधायकों के खिलाफ यदि पुलिस प्रशासन को शिकायत मिलती है तो उसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए. पुलिस ऐसे मामलों को दबाने का प्रयास करती है जो सही नहीं है.ऐसे गंभीर मामलों में तत्काल एक्शन लिया जाना चाहिए. खुद सीएम को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए''. - धनंजय सिंह ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस

रिकेश सेन पर गर्माई सियासत: रिकेश सेन के पोस्ट पर उठे विवाद का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस रिकेश सेन के बहाने पूरे बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है. वहीं बीजेपी के नेता इस मुद्दे पर कुछ भी साफ साफ बोलने से बच रहे हैं.

Last Updated : May 31, 2024, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details