उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बलूनी के इटली वाले बयान पर आक्रामक हुई कांग्रेस, गिनाया सोनिया गांधी का योगदान, BJP ने फिर किया हमला - LOK SABHA ELECTION 2024

LOK SABHA ELECTION 2024 हाल ही में अनिल बलूनी ने कांग्रेस के दिग्गज को इटली का बताया था. जिस पर अब कांग्रेस आक्रामक हो गई है. कांग्रेस ने सोनिया गांधी के योगदान को गिनाया है. दूसरी तरफ भाजपा ने बलूनी के बयान का समर्थन किया है.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 2, 2024, 9:27 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 9:45 PM IST

बलूनी के इटली वाले बयान पर आक्रामक हुई कांग्रेस.

देहरादूनःउत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट पर भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच चुनावी घमासान बढ़ता जा रहा है. दोनों ही प्रत्याशी एक-दूसरे पर चुनाव प्रचार के दौरान जमकर कटाक्ष भी कर रहे हैं. हाल ही में भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि, वे इटली वालों को अपना बता रहे हैं, जबकि पहाड़वासी को बाहरी बताया जा रहा है.

वहीं, अब बलूनी के बयान पर कांग्रेस ने अनिल बलूनी को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला किया है. पार्टी के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि अगर बलूनी ने यह बयान सोनिया गांधी के लिए दिया है तो वह बताना चाहते हैं कि सोनिया गांधी देश में बहू के रूप में आई हैं. उनके परिवार ने देश के लिए कुर्बानियां दी है. नवीन जोशी का कहना है कि कांग्रेस जब सत्ता में थी, तब सोनिया गांधी के पास प्रधानमंत्री बनने का भी मौका था. लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री बनने की पेशकश को ठुकरा दिया.

नवीन जोशी ने कहा कि अनिल बलूनी को तो यह भी नहीं पता कि पहाड़ों में किस मौसम में कौन सा फल पाया जाता है? और किस मौसम में कौन सी फसल उगाई जाती है? उन्होंने कहा कि बलूनी सिर्फ चुनाव लड़ने के मकसद से उत्तराखंड आए हैं. लेकिन गणेश गोदियाल गढ़वाल संसदीय लोकसभा क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहे हैं.

वहीं, कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने पलटवार करते हुए अनिल बलूनी के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी इटली से आकर यहां की हो गई हैं. जबकि अनिल बलूनी पौड़ी के ही लाल हैं. उन्होंने समय-समय पर गढ़वाल लोकसभा के लिए ऐतिहासिक काम भी किए. लेकिन गढ़वाल लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी को महाराष्ट्र से ईडी के नोटिस आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःगोदियाल के दिल्ली प्रवासी बयान पर अनिल बलूनी का जवाब, ये इटली वालों को अपना बताते हैं और गढ़वाल वालों को बाहर का

Last Updated : Apr 2, 2024, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details