उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: सुल्तानपुर में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, कांग्रेस ने की शिकायत - lok sabha election

जिले में आगामी लोकसभा चुनाव (lok sabha election) को लेकर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है. दरअसल, कांग्रेस ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 3, 2024, 6:00 PM IST

Updated : Apr 3, 2024, 10:01 PM IST

सुल्तानपुर में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन

सुल्तानपुर:लोकसभा चुनाव (lok sabha election) को लेकर के इस समय पूरे देश में आचार संहिता लागू है. लेकिन यूपी के सुल्तानपुर जिले में आचार संहिता का पालन नहीं हो रहा है. इसको लेकर कांग्रेस ने बुधवार को जिलाधिकारी से शिकायत की. कांग्रेस ने अपनी शिकायत में इस प्रकरण को लेकर कार्रवाई की मांग की.

बता दें कि जिले में किसानों को साधन सहकारी समितियों में खाद और डीएपी की सप्लाई की जा रही है, लेकिन जिस बोरी में खाद और डीएपी दी जा रही है. उस पर प्रधानमंत्री मोदी की फोटो लगी हुई है. इसको लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया है और पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की.

'गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं'

वहीं, जयसिंहपुर और मोतिगरपुर ब्लॉक में सामने साधन सहकारी समितियां कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोदी की फोटो लगी खाद की बोरियों का वितरण कर रही है. इसकी जानकारी लगते ही सुल्तानपुर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अभिषेक राणा अपने कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए. उन्होंने लिखित में इन सहकारी समितियों पर कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, जिलाध्यक्ष अभिषेक राणा ने बताया कि जिले के अधिकारी लगातार शासन के दबाव में काम कर रहे हैं और चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं.

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश किया है. बता दें कि जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच मुख्य राजस्व अधिकारी देवेंद्र सिंह को सौंपी है. वहीं, इस मामले को लेकर देवेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई MCC के तहत AR कॉपरेटिव को निर्देशित किया गया है कि खाद और डीएपी की जो बोरिया है. उन पर लगी PM की फोटो के ऊपर तत्काल कागज़ लगाया जाएं और भविष्य में MCC के नियमों का पालन किया जाएं.

ये भी पढ़ें: सीएम योगी बोले, अपराधी आज जान की भीख मांग रहे, जेल तक जाने में डर रहे - CM Yogi Agra Visit

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव से पहले शिवपाल ने बढ़ायीं अखिलेश यादव की मुश्किलें, बेटे आदित्य यादव के लिए मांगा टिकट - Lok Sabha Election 2024 Badaun

Last Updated : Apr 3, 2024, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details