नई दिल्ली: दिल्ली में 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. राजधानी के सात सीटों पर INDIA गठबंधन और BJP ने प्रत्याशी घोषित करना शुरू कर दिया है. BJP ने 7 में से 5 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. वहीं, INDIA गठबंधन की तरफ से अपने हिस्से की 4 सीटों पर AAP ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है. सोमवार को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होनी है. इसमें कांग्रेस अपने हिस्सा की 3 सीटों पर उम्मीदवारों पर फैसला कर सकती है.
दिल्ली में पहली बार AAP और कांग्रेस 4-3 सीट फॉर्मूल के तहत गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस में प्रत्याशियों को लेकर मंथन चल रहा है. कांग्रेस को जो तीन सीटें मिली हैं, उन पर संभावित उम्मीदवारों को लेकर चर्चा तेज हो गई है. नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट पर कांग्रेस की ओर से संभावित उम्मीदवारों में खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित का नाम आगे है. इसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी का नाम भी शामिल हो गया है.
चांदनी चौक सीट पर महिला इकाई कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष और पूर्व विधायक अलका लांबा भी अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं. इसके अलावा पूर्व सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जेपी अग्रवाल भी ताल ठोंकने के लिए तैयार है. अगर बात नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की करें तो इस सीट पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. इनमें पूर्व कांग्रेस के नेता उदित राज, पूर्व सांसद कृष्ण तीर्थ, राजेश लिलोठिया और शीला सरकार में मंत्री रहे राजकुमार चौहान के नाम शामिल हैं.