दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की तीन सीटों पर कौन होगा कांग्रेस प्रत्याशी, आज हो सकता है तय - Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. कांग्रेस भी अपने तीनों प्रत्याशियों के नामों पर संभवतः सोमवार को मुहर लगा सकती है. कांग्रेस AAP के साथ 4-3 सीट फॉर्मूल के तहत गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है.

S
S

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 3, 2024, 10:18 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 6:16 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. राजधानी के सात सीटों पर INDIA गठबंधन और BJP ने प्रत्याशी घोषित करना शुरू कर दिया है. BJP ने 7 में से 5 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. वहीं, INDIA गठबंधन की तरफ से अपने हिस्से की 4 सीटों पर AAP ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है. सोमवार को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होनी है. इसमें कांग्रेस अपने हिस्सा की 3 सीटों पर उम्मीदवारों पर फैसला कर सकती है.

दिल्ली में पहली बार AAP और कांग्रेस 4-3 सीट फॉर्मूल के तहत गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस में प्रत्याशियों को लेकर मंथन चल रहा है. कांग्रेस को जो तीन सीटें मिली हैं, उन पर संभावित उम्मीदवारों को लेकर चर्चा तेज हो गई है. नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट पर कांग्रेस की ओर से संभावित उम्मीदवारों में खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित का नाम आगे है. इसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी का नाम भी शामिल हो गया है.

चांदनी चौक सीट पर महिला इकाई कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष और पूर्व विधायक अलका लांबा भी अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं. इसके अलावा पूर्व सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जेपी अग्रवाल भी ताल ठोंकने के लिए तैयार है. अगर बात नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की करें तो इस सीट पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. इनमें पूर्व कांग्रेस के नेता उदित राज, पूर्व सांसद कृष्ण तीर्थ, राजेश लिलोठिया और शीला सरकार में मंत्री रहे राजकुमार चौहान के नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः AAP प्रत्याशी कुलदीप कुमार के पिता बोले- बेटा विधायक है, सांसद बनेगा तब भी लगाएंगे झाड़ू

AAP ने इनको दिया है टिकट

  1. नई दिल्ली: सोमनाथ भारती
  2. दक्षिणी दिल्ली: सहीराम पहलवान
  3. पश्चिमी दिल्ली: महाबल मिश्रा
  4. पूर्वी दिल्ली: कुलदीप कुमार

BJP ने 5 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, दो पर बाकी

  1. चांदनी चौक - प्रवीण खंडेलवाल
  2. नई दिल्ली - बांसुरी स्वराज
  3. वेस्ट दिल्ली - कमलजीत सहरावत
  4. साउथ दिल्ली - रामवीर सिंह बिधूड़ी
  5. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली - मनोज तिवारी

यह भी पढ़ेंः केजरीवाल सरकार सिर से पांव तक करप्शन में डूबी है, पढ़े BJP कैंडिडेट बांसुरी स्वराज से खास बातचीत

Last Updated : Mar 4, 2024, 6:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details