शिमला: लोकसभा सीट शिमला से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी सोमवार को अपना नामांकन भरेंगे. हिमाचल प्रदेश में वोटिंग अंतिम चरण में 1 जून को होनी है. इसी दिन लोकसभा की चारों सीटों के साथ-साथ विधानसभा की 6 सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. नामांकन का आखिरी दिन मंगलवार 14 मई है. आज शिमला सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी सुबह 11 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस मौके पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहेंगे.
चौड़ा मैदान में होगी जनसभा
शिमला सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चौड़ा मैदान में विनोद सुल्तानपुर के पक्ष में कांग्रेस ने चुनावी जनसभा रखी है. जिसमें सीएम सुखविंदर सिंह समेत पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. इस रैली में एक बार फिर भाजपा सहित कांग्रेस के बागी निशाने पर रहेंगे. प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा की छह सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अभी चुनाव प्रचार की कमान अपने हाथों संभाल रखी है. इन दिनों सीएम सुक्खू हर नामांकन प्रकिया में शामिल होने के साथ-साथ कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए ताबड़तोड़ प्रचार और जनसभाएं कर रहे हैं. जिसमें अभी तक हुई जनसभाओं में सीएम सुक्खू भाजपा सहित छह बागी विधायकों पर जमकर निशाना साध रहे हैं.
विनोद सुल्तानपुरी के नामांकन के बाद शिमला स्थित चौड़ा मैदान में कांग्रेस अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी. इस दौरान शिमला सीट के तहत आने वाली 17 विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटेगी. खासकर पार्टी पदाधिकारियों को शिमला के साथ लगते विधानसभा क्षेत्रों से अधिक से अधिक संख्या में भीड़ जुटाने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान सीएम सुक्खू के अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित सुक्खू सरकार के अधिकतर मंत्री भी चुनाव प्रचार के लिए कार्यकर्ताओं में चौड़ा मैदान से जोश भरेंगे.
14 मई को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त
हिमाचल में 1 जून को मतदान होना है. जिसके लिए 7 मई से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो 14 मई को समाप्त हो जाएगी. शिमला संसदीय सीट के लिए आज कांग्रेस और बीजेपी उम्मीदवार नामांकन करेंगे. इससे पहले मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर संसदीय सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं. वहीं, विधानसभा की छह सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं. इसी कड़ी में गगरेट विधानसभा सीट के लिए राकेश कालिया 13 मई को नामांकन भरेंगे. इस दौरान डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. इसी तरह से आखिरी दिन 14 मई को धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र जग्ग्गी व बड़सर से सुभाष चंद डडवालिया सीएम सुखबिंदर सिंह सक्खू सहित कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जीएस तोमर का कहना है कि नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही चुनाव प्रचार अभियान और जोर पकड़ेगा.
ये भी पढे़ं: सुरेश कश्यप के नामांकन से पहले बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन, प्रदेश सरकार को बताया धोखेबाज