राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी गुंजल का बूंदी में धुआंधार दौरा, बोले- भाजपा सरकार ने नहीं किया कोई विकास कार्य - loksabha election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Elections 2024, कोटा बूंदी लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार प्रहलाद गुंजल ने बुधवार को बूंदी विधानसभा के खड़ीपुर, धनेश्वर, राजपुरा, डाबी, बुधपुरा, गोपालपुरा, नीम का खेड़ा, उलेड़ा, मंगाल, रामनगर, गणेशपुरा सहित कई गांव में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला पर विकास कार्य नहीं करवाने का आरोप लगाया.

Congress candidate prahlad Gunjal made a grand visit to Bundi, said - BJP government has not done any development work.
कांग्रेस प्रत्याशी गुंजल का बूंदी में धुआंधार दौरा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 18, 2024, 9:37 AM IST

Updated : Apr 18, 2024, 10:33 AM IST

कांग्रेस प्रत्याशी गुंजल का बूंदी में धुआंधार दौरा, बोले- भाजपा सरकार ने नहीं किया कोई विकास कार्य

बूंदी. कोटा बूंदी लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार प्रहलाद गुंजल ने बुधवार को बूंदी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में धुआंधार जनसंपर्क किया. उन्होंने खड़ीपुर, धनेश्वर, राजपुरा, डाबी, बुधपुरा, गोपालपुरा, नीम का खेड़ा, उलेड़ा, मंगाल, रामनगर, गणेशपुरा सहित कई गांव में प्रचार किया. गुंजल ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार और ओम बिरलाजी ने विगत 10 साल में विकास का कोई काम नहीं किया, उल्टे लोगों के विकास के सपने को तोड़ा ही है. उन्होंने कहा कि आप लगातार दस साल से बिरलाजी को संसद में भेज रहे हैं, लेकिन उन्होंने विकास के लिए कुछ नहीं किया.

गुंजल ने कहा कि ओम बिरला यहां दस साल से यहां से सांसद है, लेकिन उन्होंने बरड़ क्षेत्र के लिए एक काम नहीं किया, बल्कि लोगों को सत्ता का भय दिखाकर डराने का प्रयास किया, उनमें भय पैदा करने का प्रयास किया. यह बरड़ का डरा हुआ व्यक्ति जानता है.

पढ़ें:राजस्थान में पहले चरण में कल 2.54 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

सरकारें सुरक्षा की गारंटी होती है: गुंजल ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के 10 साल के कर्मों की किताब जांच लो मेरी गारंटी है, एक वोट नहीं मिलेगा.कुर्सी पर बैठने के बाद भी आपने क्षेत्र के साथ कोई न्याय नहीं किया. गुंजल ने कहा कि मैं हमेशा से एक बात का पक्षधर रहा हूं. सरकारें सुरक्षा की गारंटी होती है, भय का कारण नहीं. जब-जब सरकारें भय का कारण बनी है तो मशाल हाथ में लेकर जनता आई है और सरकारों को सिंहासन से नीचे का रास्ता दिखाया है. उन्होंने कहा कि बिरला ने भय का माहौल बना रखा है, इसीलिए आज जनता उन्हें जमीन पर लाने का मन बना चुकी है.

विकास के सपने टूटे:गुंजल ने कहा कि भाजपा शासन में आम आदमी के विकास का सपना टूटा है. आदमी जब वोट देने जाता है, तो उसे लगता है कि इस बार का मेरा वोट मेरे गांव में शिक्षा, चिकित्सा का एक नया आयाम स्थापित कर देगा. लेकिन भाजपा शासन में ऐसा कुछ नहीं हुआ. दस साल बिरलाजी ने आपको जो सपने दिखाए थे, वे टूट गए.

यह भी पढ़ें:कांग्रेसी राम के नहीं हुए तो किसी के नहीं हो सकते, आपका वोट रामराज्य की स्थापना के लिए : सीएम भजनलाल

रैंज आईजी व दत्ता पर लगाए गंभीर आरोप: गुंजल ने आरोप लगाया कि कोटा रैंज आई जी व बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता पुलिस का बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं. लोगों के काम धंधों को बंद कराने की धमकियां दे रहें है, जिसकी शिकायत चुनाव आयोग को की है और भारत के मुख्य न्यायाधीश को भी लिखा है.

डाबी में बांधा 151 फिट का साफा: गुंजल का बूंदी विधानसभा क्षेत्र के डाबी में छत्तीस कोमों के लोगों ने 151 फिट का साफा बांध कर स्वागत किया. आसपास के गांवों में उनका स्वागत किया गया. इस दौरान उनके साथ विधायक हरिमोहन शर्मा, तालेड़ा पंचायत समिति प्रधान मोहन गुर्जर, सत्येश शर्मा, समर्थ शर्मा और संदीप पुरोहित सहित कई पंचायतों के सरपंच सहित कांग्रेस के कई पधाधिकारी शामिल रहे.

Last Updated : Apr 18, 2024, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details