बूंदी. कोटा बूंदी लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार प्रहलाद गुंजल ने बुधवार को बूंदी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में धुआंधार जनसंपर्क किया. उन्होंने खड़ीपुर, धनेश्वर, राजपुरा, डाबी, बुधपुरा, गोपालपुरा, नीम का खेड़ा, उलेड़ा, मंगाल, रामनगर, गणेशपुरा सहित कई गांव में प्रचार किया. गुंजल ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार और ओम बिरलाजी ने विगत 10 साल में विकास का कोई काम नहीं किया, उल्टे लोगों के विकास के सपने को तोड़ा ही है. उन्होंने कहा कि आप लगातार दस साल से बिरलाजी को संसद में भेज रहे हैं, लेकिन उन्होंने विकास के लिए कुछ नहीं किया.
गुंजल ने कहा कि ओम बिरला यहां दस साल से यहां से सांसद है, लेकिन उन्होंने बरड़ क्षेत्र के लिए एक काम नहीं किया, बल्कि लोगों को सत्ता का भय दिखाकर डराने का प्रयास किया, उनमें भय पैदा करने का प्रयास किया. यह बरड़ का डरा हुआ व्यक्ति जानता है.
पढ़ें:राजस्थान में पहले चरण में कल 2.54 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
सरकारें सुरक्षा की गारंटी होती है: गुंजल ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के 10 साल के कर्मों की किताब जांच लो मेरी गारंटी है, एक वोट नहीं मिलेगा.कुर्सी पर बैठने के बाद भी आपने क्षेत्र के साथ कोई न्याय नहीं किया. गुंजल ने कहा कि मैं हमेशा से एक बात का पक्षधर रहा हूं. सरकारें सुरक्षा की गारंटी होती है, भय का कारण नहीं. जब-जब सरकारें भय का कारण बनी है तो मशाल हाथ में लेकर जनता आई है और सरकारों को सिंहासन से नीचे का रास्ता दिखाया है. उन्होंने कहा कि बिरला ने भय का माहौल बना रखा है, इसीलिए आज जनता उन्हें जमीन पर लाने का मन बना चुकी है.