बेतिया: बिहार की पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी ने शनिवार 4 मई को नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि बेतिया में कोई लड़ाई नहीं है. इस बार बीजेपी की यहां पर करारी हार होगी. यहां के बीजेपी प्रत्याशी मुझे देखकर भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सांसद अनुकंपा पर हैं. बता दें कि बेतिया से बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल के पिता मदन जायसवाल सांसद रह चुके हैं.
"बेतिया में कोई लड़ाई नहीं है. मुझे देखकर एनडीए के प्रत्याशी भाग रहे हैं. वह जान चुके हैं कि इस बार उनकी हार होगी. वह अपने पिता की सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनका अपना अस्तित्व नहीं है. बेतिया की जनता ने इस बार मन बना लिया है, वह बदलाव चाहती है."- मदन मोहन तिवारी, कांग्रेस प्रत्याशी
रमना मैदान में महागठबंधन की सभाः बेतिया के रमना मैदान में महागठबंधन की जनसभा आयोजित की गयी. जिसमें बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह, मदन मोहन झा समेत महागठबंधन के कई नेता भी मौजूद रहे. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि पूरे देश में बदलाव की राजनीति चल रही है. इस बार पूरे देश में भाजपा की करारी हार होगी. पश्चिमी चंपारण की बेतिया लोकसभा सीट से एनडीए की प्रत्याशी की करारी हार होगी. कांग्रेस के उम्मीदवार मदन मोहन तिवारी भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे.