राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राम मंदिर पर नहीं, जनता की राजनीति करती है कांग्रेस: कांग्रेस प्रत्याशी ​हरीश मीणा - Ex MLA Harish Chandra Meena

टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चंद्र मीणा ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राम मंदिर पर नहीं, जनता की राजनीति करती है.

Congress candidate Harish Chandra Meena
कांग्रेस प्रत्याशी ​हरीश मीणा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 16, 2024, 11:04 PM IST

हरीश मीणा ने साधा भाजपा पर निशाना

सवाई माधोपुर.टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने पूर्व विधायक हरीश चंद्र मीणा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि राम मंदिर का कांग्रेस पार्टी स्वागत करेगी, लेकिन मंदिर पर राजनीति नहीं करेंगे, हम जनता की राजनीति करेंगे.

लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हरिश चंद्र मीणा ने मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे हैं, उन सभी के दो दिन पहले रेड डाली है. जिसका हम मुकाबला करेंगे. मीणा ने कहा कि इस देश में जनता का राज है. राम मंदिर को लेकर उनका कहना है कि राम मंदिर का कांग्रेस पार्टी स्वागत करेगी, लेकिन मंदिर पर राजनीति नहीं करेंगे. हम जनता की राजनीति करेंगे.

पढ़ें:करौली-धौलपुर सीट से भाजपा-कांग्रेस ने अभी तक नहीं किए प्रत्याशी घोषित, जानें इसके पीछे की वजह

कांग्रेस प्रत्याशी ने विकास को लेकर कहा कि रोजगार विकास का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि बेरोजगार को रोजगार मिले, प्यासे को पानी मिले और गरीब को सम्मान मिले, यह राजनीति करना कांग्रेस पार्टी की नीतियां हैं. उन्होंने भाजपा को लेकर कहा कि जनता की बात ना करके कांग्रेस से 70 साल का हिसाब मांगते हैं. उन्होंने कहा कि वह अपना 10 साल का हिसाब तो दें.

पढ़ें:लोकसभा चुनाव से पहले हनुमान बेनीवाल को बड़ा झटका, उमेदाराम बेनीवाल ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'

लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि मोदी जी 2014 में चुनाव लड़ने आए थे, तब उनका कहना था कि 15-15 लाख रुपए देने की घोषणा की, जिससे पूरे हिंदुस्तान को झांसे में ले लिया. इसके बाद 2 करोड़ नौजवानों को हर साल नौकरी देने की बात कही, जिसमें किसी भी नौजवान को कोई लाभ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कहा विदेश से काला धन लाऊंगा, लेकिन यहां से इकट्ठा कर स्विस बैंक भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि केंद्र में अगर कांग्रेस की सरकार आती है, तो यहां के नौजवानों को रोजगार मिलेगा.

पढ़ें:कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह पहुंचे जोधपुर, पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह

उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन जनता का विश्वास नहीं ले पाई और हार गई. उन्होंने कहा कि लेकिन उनका विश्वास है कि राजस्थान के हर नागरिक को इसका पछतावा है. राजस्थान में कोई ऐसा वर्ग नहीं है, जो गहलोत सरकार के 5 साल के कार्यकाल में दुखी रहा हो. गहलोत सरकार के कार्यकाल में हर किसी के लिए कल्याण की नीति लाई गई, भलाई की नीति और भाईचारे की नीति लाई गई, इस तरह के कार्य राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने आम जनता के हित में किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details