काशीपुरः आगामी 19 अप्रैल को उत्तराखंड में होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान कम ही दिन शेष हैं. उत्तराखंड पांचों सीटों पर जीत दर्ज करने लिए भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है. नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर भी राजनीतिक दलों के बीच चुनावी घमासान जारी है. दोनों ही दलों के कार्यकर्ता नगर-नगर घूमकर पार्टी के प्रत्याशी के लिए जनसमर्थन मांग रहे हैं. काशीपुर में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने रोड शो कर जनता से वोट के रूप में आशीर्वाद मांगा है.
जसपुर के बाद काशीपुर में आयोजित प्रकाश जोशी का रोड शो मोहल्ला किला से शुरू होकर मुख्य बाजार, कोतवाली के सामने से होता हुआ महाराणा प्रताप चौक, सत्येंद्र चंद्र गुड़िया मार्ग, सहित विभिन्न मार्गों होता हुआ गौड़ सभा पहुंचकर समाप्त हुआ. रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ इंडिया गठबंधन से जुड़े अन्य दलों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने वोटरों को जागरूक करते हुए वोट मांगे. कांग्रेस के नैनीताल-उधमसिंह नगर के लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी की जागरूक रैली का लोगों ने जगह-जगह फूल मालाओं के साथ स्वागत किया. साथ कांग्रेस वोटरों ने कांग्रेस को आगामी 19 अप्रैल को भारी मतों से जीत दिलाने का भरोसा दिलाया. इसके साथ ही कांग्रेस की गठबंधन सरकार बनाने के लिए कई राष्ट्रीय पार्टियों ने अपना समर्थन दिया.