हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस इस दिन कर सकती है हरियाणा लोकसभा उम्मीदवारों का ऐलान, ये नेता चुनाव लड़ने की रेस में - Congress Candidates in Haryana - CONGRESS CANDIDATES IN HARYANA

Congress Candidates in Haryana: हरियाणा में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों के ऐलान के लिए अभी भी इंतजार करना पड़ सकता है. दिल्ली में एक दौर की बैठक के बाद भी नाम फाइनल नहीं हुए हैं. अब खबर ये आ रही है कि दिल्ली दो और बैठक होगी. उसके उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जायेगी.

Congress Candidates in Haryana
Congress Candidates in Haryana

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 8, 2024, 6:15 PM IST

Updated : Apr 8, 2024, 6:22 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों के ऐलान के लिए अभी और कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है. पार्टी हरियाणा में अपने उम्मीदवारों का ऐलान 13 अप्रैल के बाद ही करेगी. पार्टी लगातार उम्मीदवारों को लेकर महामंथन कर रही है. हर सीट पर अपने समीकरण साधते हुए कई नामों पर चर्चा हो रही है.

जानकारी के मुताबिक हरियाणा में लोकसभा उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए 9 अप्रैल को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी. जिसमें पार्टी प्रभारी दीपक बावरिया के साथ-साथ हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ-साथ पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. इस बैठक में प्रदेश के लोकसभा उम्मीदवारों के नाम तय किए जायेंगे, जिनको केंद्रीय चुनाव समिति के सामने रखा जायेगा.

केंद्रीय चुनाव समिति ने मांगे एक सीट पर एक नाम

3 को दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मोहर नहीं लग पाई थी. बैठक के बाद पार्टी के प्रभारी दीपक बाबरिया ने जानकारी दी थी कि हरियाणा को लेकर दोबारा कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा होगी. सीईसी ने स्क्रीनिंग कमेटी में सिंगल नाम लाने के लिए कहा था, जिसके बाद 13 अप्रैल को दोबारा प्रदेश इकाई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी.

13 अप्रैल को हो सकता है ऐलान

सूत्रों के मुताबिक 9 अप्रैल को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस की अगली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 13 अप्रैल को हो सकती है. जिसमें हरियाणा, हिमाचल और पंजाब के लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर चर्चा होगी. शुक्रवार को हुई मीटिंग में एक सीट पर कई नामों को लेकर चर्चा हुई. इसमें सोशल इंजीनियरिंग को ध्यान में रखते हुए बड़े चेहरों पर चर्चा की गई.

इन नेताओं के चुनाव लड़ने की चर्चा

इस बीच कई नेताओं के चुनाव लड़ने को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं. इनमें रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा, गुरुग्राम सीट से अजय यादव या फिर सुभाष यादव, हिसार से भजनलाल के बड़े बेटे चंद्रमोहन बिश्नोई, करनाल से पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के बेटे वशिष्ठ शर्मा, फरीदाबाद सीट से भूपेंद्र हुड्डा के समधी करण दलाल और अंबाला या सिरसा से कुमारी सैलजा का नाम चर्चा में है. वहीं सोनीपत सीट से पहलवान बजरंग पुनिया के कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के भी कयास लगाये जा रहे हैं. हलांकि पार्टी की तरफ से आधिकारिक ऐलान के बाद ही उम्मीदवारों के नाम फाइनल माने जायेंगे.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने तैयार की हरियाणा उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए कौन-कौन नाम शामिल
ये भी पढ़ें- बीरेंद्र सिंह ने बता दी तारीख, इस 'शुभ दिन' पर बीजेपी छोड़ करेंगे कांग्रेस में घर वापसी
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के पिता हरियाणा की इस सीट से लड़ चुके हैं लोकसभा चुनाव, कांग्रेसी दिग्गज से मिली थी बुरी हार
Last Updated : Apr 8, 2024, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details