लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की स्थिति को मजबूत करने और चुनावी रणनीति मजबूत बनाने के लिए मंगलवार को सभी फ्रंटल संगठनों की बैठक बुलाई है. बैठक में राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे संगठन सशक्तिकरण को मजबूती देने के लिए पीसीसी सदस्यों और एआईसीसी सदस्यों के साथ संवाद करेंगे. इसके अलावा वह लोकसभा 2019 के प्रत्याशियों और मेयर प्रत्याशियों से भी संवाद करेंगें. बैठक में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा ज्योत से ज्योत जलाते चलो सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. प्रदेश प्रभारी कार्यक्रम की सांय 6.00 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुरुआत करेंगे.
कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि यूपी कांग्रेस के सशक्तिकरण और मजबूती के लिए राष्ट्रीय महासचिव और प्रभारी अविनाश पांडे तथा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय लगातार संवाद कर रहे हैं. उन्होंने हर जोन व मंडल स्तर पर संवाद करने के साथ ही मंडलीय समीक्षा भी की. मंगलवार को भी उसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पीसीसी डेलिगेट्स और एआईसीसी के साथ वार्ता करेंगे. 2019 में जो लोकसभा प्रत्याशी थे, उनके साथ बैठक भी होगी.