महासमुंद: पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू ने नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया. कांग्रेस ने 34 बिन्दु पर अपना घोषणा पत्र जारी किया. वहीं भाजपा ने भी 20 बिंदुओं पर अपना घोषणा पत्र जारी किया है.
कांग्रेस ने नगरीय जनता को लुभाने में जुटी: पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू ने कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करते हुए बताया कि इस नगरीय निकाय चुनाव में तालाबों का संरक्षण और सौन्दर्यीकरण, घाटों और तालाबों में महिलाओं के लिए चेजिंग रूम , व्यापारिक क्षेत्रों में महिला प्रसाधन की व्यवस्था, महिला सुरक्षा की दृष्टि से चौक-चौराहों व स्कूल-कॉलेज के पास सीसीटीवी, ऑटो रिक्शा / ई-रिक्शा के लिए पार्किंग व चार्जिंग की व्यवस्था, श्रद्धांजलि राशि योजना में बीपीएल कार्डधारियों को 2 हजार से बढ़ाकर 5 हजार दिया जायेगा.
अनियमित कर्मचारियों के लिए वादों की झड़ी: कांग्रेस ने निगमों के अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की दिशा में प्रयास, सम्पत्तिकर , समेकितकर और जल उपभोक्ता शुल्क का घर बैठे भुगतान की सुविधा, मकान आबंटन प्रक्रिया को और सरलीकृत एवं पारदर्शी करते हुए सभी आवासहीनों को पात्रतानुसार मकान , विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सर्व-सुविधायुक्त निःशुल्क लायब्रेरी, बेटी विवाह जैसे अन्य कार्यक्रमों में पानी टैंकर निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा. यूजर चार्ज का युक्ती-युक्तकरण, शहर को धुल मुक्त बनाने,पौनी-पसारी योजना में महिलाओं को प्राथमिकता की घोषणा भी की है.