रायपुर : छत्तीसगढ़ में नशे के कारोबार पर रोक लगाने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए. सरकार ने भी इस ओर तेजी से आगे बढ़ने का आश्वासन दिया है. लेकिन इस बीच कांग्रेस ने शराबबंदी को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी इसलिए शराबबंदी नहीं कर रही क्योंकि शराब से नेताओं को कमीशन मिलता है.वहीं नवा रायपुर के नामकरण लिए गठित समिति पर भी दीपक बैज ने सवाल उठाए हैं.कांग्रेस का कहना है कि शराबबंदी बीजेपी सरकार इसलिए नहीं कर रही है, क्योकि इससे उनके नेताओं को कमीशन मिलता है.
अमित शाह क्यों नहीं करते शराबबंदी :केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान नशे के कारोबार को रोकने के लिए सरकार के ऐलान पर कांग्रेस ने पलटवार किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक भाई ने कहा कि यदि अमित शाह को इतनी चिंता है, तो शराब बंदी क्यों नहीं करते. इन्होंने चुनाव में बड़ी-बड़ी बातें कही, प्रधानमंत्री से लेकर निचले स्तर तक सभी कार्यकर्ताओं ने कही.
''पिछले 15 साल की सरकार में उन्होंने शराबबंदी की बात कही,यदि अमित शाह को इतनी चिंता है तो शराबबंदी कर देना चाहिए. क्यों नहीं कर रहे हैं. शराब से बीजेपी के नेताओं को अतिरिक्त कमीशन जा रहा है. जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम कर रहे हैं. इसलिए अमित शाह का बयान छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह करने वाला बयान है.'' दीपक बैज, प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़
इस बयान पर पलटवार करते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जब उन्होंने गंगाजल उठाकर शराबबंदी की बात कही थी, उस दौरान करना था.