लखनऊ :राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार को लखनऊ से होकर गुजरेगी. यात्रा दोपहर 1 बजे मोहनलालगंज के रास्ते केकेसी कॉलेज, चारबाग, नाका चौराहा, रकाबगंज, राजा बाजार, केजीएमयू और चरक चौराहे से होते हुए घंटाघर पहुंचेगी. यहां पर राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह ठाकुरगंज, बालागंज, अवध हॉस्पिटल चौराहे होते हुए बंथरा पहुंचेंगे.
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा 20 फरवरी मंगलवार को राजधानी लखनऊ में प्रवेश करेगी. इससे पहले राहुल गांधी रायबरेली और लखनऊ बॉर्डर पर स्थित टोल प्लाजा पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि इसके बाद यह यात्रा निगोहा टोल रायबरेली रोड से शुरू होकर मदाखेड़ा मंदिर, मोहनलाल गंज, कल्ली बाजार, कालिंदी पार्क मोड़ उतरठिया, तेली बाग (शनि मंदिर) होते हुए दोपहर में केकेसी चारबाग (रेलवे स्टेडियम चारबाग) पहुंचेगी.