उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत जोड़ो न्याय यात्रा : राहुल गांधी के विश्राम स्थल के बाहर युवाओं ने लगाए नारे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - लोकसभा चुनाव 2024

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Congress Bharat Jodo Nyay Yatra) दो दिनों के विराम के बाद आज फिर से शुरू हो गई. यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत आज मुरादाबाद से हुई. खास बात यह है कि इस यात्रा में प्रियंका गांधी भी शामिल हो रहीं हैं. वहीं, शाम को अमरोहा पहुंची यात्रा में पूर्व सांसद दानिश अली का जमकर विरोध हुआ. यहां से यात्रा संभल पहुंची. जहां राहुल गांधी एक बार फिर बेरोजगारी पर सवाल उठाए.

ि्पे
पि्े

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 8:45 AM IST

Updated : Feb 24, 2024, 10:38 PM IST

अमरोहा में न्याय यात्रा में दानिश अली के विरोध में लगे नारे

मुरादाबाद :राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत आज मुरादाबाद से हो चुकी है. यात्रा मुरादाबाद से होकर अमरोहा और संभल जनपद में जाएगी. इसके बाद बुलंदशहर पहुंचेगी. प्रियंका गांधी भी इस यात्रा में शामिल हैं. यात्रा को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आ रहा है. सड़को के दोनों तरफ भारी संख्या में लोग मौजूद हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया. शाम को भारत जोड़ो न्याय यात्रा अमरोहा पहुंची.

राहुल गांधी के साथ पूर्व सांसद दानिश अली भी यात्रा में शामिल रहे. यात्रा के दौरान दानिश अली का जमकर विरोध हुआ. लोगों ने नारे लगाए, राहुल तुमसे प्यार है, दानिश 5 साल से फरार है. इसके बाद शाम को यात्रा संभल पहुंची. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर दिखाई दिए. पुलिस प्रशासन को भीड़ को संभाल पाना मुश्किल हो रहा था. इस दौरान राहुल गांधी ने चंदौसी चौराहे पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हिंदुस्तान में रोजगार नहीं है, देश का युवा 12 घंटे मोबाइल चलाता है. वहीं, अदानी और अमित शाह के बेटे रील नहीं देखते बल्कि 24 घंटे अपना धन गिनने में लगाते हैं. शनिवार रात राहुल गांधी की न्याय यात्रा के विश्राम स्थल के बाहर पीएम मोदी और राहुल गांधी के समर्थक आमने-सामने आ गए. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारे लगाए.

राहुल गांधी के विश्राम स्थल पर पहुंचे के बाद करीब 12 युवा विश्राम स्थल के बाहर पहुंच गए. ये युवा वहां पर राहुल गांधी के खिलाफ नारे लगाने लगे. वहीं, कांग्रेस समर्थकों ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर नारे लगाए. इसी दौरान भाजपा समर्थकों ने राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की. नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा विश्राम स्थल के सामने का बताया जा रहा है. वहीं, संभल में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कांग्रेस शहर अध्यक्षतौकीर अहमदबुरी तरह जख्मी हो गए. राहुल गांधी की गाड़ी के नीचे कुचलकर कांग्रेस नेता के पैर में गंभीर चोटें आई हैं. आनन फानन में कांग्रेस नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Congress Bharat Jodo Nyay Yatra

जैसे ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अमरोहा पहुंची, तो लोगों ने हाथ में पोस्टर लेकर पूर्व सांसद दानिश अली का विरोध शुरू कर दिया. पोस्टर में लिखा था कि राहुल तुमसे प्यार है, दानिश 5 साल से फरार है. राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी की न्याय यात्रा के दौरान उसी रोड पर रविदास शोभायात्रा निकली. इस दौरान दोनों यात्रा एक साथ रोड पर आ गईं. शोभायात्रा निकाल रहे भाजपा नेता की पुलिस से नोकझोक भी हुई. इसके बाद पुलिस ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को समझाकर मामला शांत कराया.

Congress Bharat Jodo Nyay Yatra

प्रियंका गांधी ने कहा कि हमने न्याय यात्रा इसलिए निकाली है. क्योंकि, देश की जनता को न्याय मिल सके. आज न्याय यात्रा निकल जाने के बाद ही यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द हुई है. उन्होंने कहा कि नौजवान के साथ अन्याय हो रहा है. महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा है. इन्हीं लोगों को न्याय दिलाने के लिए हर एक शहर में घूम रहे हैं. कहा कि नौजवान जो पूरी लगन के साथ मेहनत करते हैं, उनके पेपर लीक हो जाते हैं. हमारे देश के नौजवान को इतनी मेहनत करने के बावजूद भी नौकरी नहीं मिलती. किसान और गरीब लोग महंगाई के कारण परिवार का पालन-पोषण नहीं कर पा रहे हैं. उनके साथ जो अन्याय हो रहा है, उसको जल्द ही खत्म करेंगे. हमारे देश में किसान कर्ज में डूबा हुआ है और जो बड़े-बड़े उद्योगपति हैं, उनका कर्ज माफ हो जाता है. उन्होंने कहा कि सभी से आग्रह है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हों और हमारे साथ अपनी परिस्थितियों को समझने के लिए साथ आए.

Congress Bharat Jodo Nyay

इससे पहले मुरादाबाद में यात्रा के दौरान काफी भीड़ जुट गई थी. थाना गलशहीद इलाके के ईदगाह चौराहे के पास राहुल और प्रियंका गांधी के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में सुरक्षा घेरा टूट गया. इससे भगदड़ मच गई. लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे. इससे कई कार्यकर्ता मामूली रूप से घायल हो गए.

राहुला गांधी ने बताया मोदी कैसे काटते हैं जनता की जेब:राहुल गांधी ने नए अंदाज में बताया कि किस तरह से प्रधानमंत्री आपकी आंख में धूल झोंककर आपका ध्यान भटकाते हैं. राहुल गांधी ने आयुष नाम के एक युवक को अपनी गाड़ी के बोनट पर बुलाकर खड़ा किया और बोले, अगर आयुष की जेब काटनी है तो उसके लिए हमको क्या करना पड़ेगा. आयुष की जेब काटने के लिए पहले आयुष को दाएं फिर बाएं फिर ऊपर फिर नीचे करके उनका ध्यान भटकना पड़ेगा. उसके बाद उनकी जेब काट ली जाएगी.

Congress Bharat Jodo Nyay Yatra

मोदी जनता को भटकाने का काम कर रहे:यही काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं, आपका ध्यान भटका कर पहले ध्यान नरेंद्र मोदी भटकाकर करते हैं. दूसरा अडानी पेड़ काटकर पेट काटता है. तीसरा अमित शाह हाथ में डंडा लेकर घूमता है और सीबीआई को पीछे लगता है. राहुल गांधी ने संभल चौराहे पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस तरह आपका ध्यान भटकाते हैं. कभी बॉलीवुड की बात करेंगे तो कभी सर्जिकल स्ट्राइक की बात कर कर आपका ध्यान भटकाएंगे.

Congress Bharat Jodo Nyay Yatra

माइनॉरिटी को काम सिर्फ मनरेगा में मिलता:इस देश में माइनॉरिटी, दलित और आदिवासी की आबादी 90 प्रतिशत है. लेकिन देश में इनकी कितनी भागीदारी है यह आपको नहीं मालूम. देश में 200 बड़ी कंपनियों में 90 प्रतिशत आबादी का एक भी मालिक नहीं है. मीडिया में भी एक भी ओबीसी मालिक नहीं है. अगर इस बड़ी आबादी का नाम कहीं मिलेगा तो मनरेगा में मिलेंगे. नरेंद्र मोदी कहते है कि यह देश आपका है, कैसे है जब आपकी कोई इसमें हिस्सेदारी ही नही है.

Congress Bharat Jodo Nyay Yatra

अग्नीवीर योजना अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए:देश में पहला कदम जातीगत जनगणना है. यह लोग धर्म को धर्म से जाति को जाति से भाषा को भाषा से लड़ाने का काम करते है. अग्निवीर योजन केवल अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए बनाई गई है. बस सुबह शाम एक ही सवाल इनसे पूछो कि 90 प्रतिशत आबादी को क्या भागीदारी मिल रही है. इसके अलावा कोई सवाल मत पूछो. मैं कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पैदल चला नफरत को मिटाने के लिए. सबसे पहला काम मोहब्बत की दुकान खोलकर नफरत की दुकान बंद करनी है.

Congress Bharat Jodo Nyay Yatra

प्रियंका बोलीं, भाजपा के राज में किसानों की नहीं हो रही सुनवाई:प्रियंका गांधी ने संभल चौराहे पर लोगों को संबोधित किया. कहा कि अब आप खुद देख रहे हैं कि बार-बार भाजपा की सरकार आ रही है लेकिन यूपी समेत अन्य राज्यों में प्रदेश में बेरोजगारी और लोगों की मुश्किलें बढ़ रहीं हैं. किसान 2 साल पहले आंदोलन कर रहे थे. अब फिर से आंदोलन की राह पर हैं, तब भी उनकी सुनवाई नहीं हुई, और आज भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है.

यात्रा के दौरान एक युवती को अपने वाहन में बैठकर राहुल गांधी और प्रियंका ने बातचीत की. सपा सांसद एसटी हसन सहित तमाम सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने न्याय यात्रा का स्वागत किया. पार्टी से जुड़े तमाम लोगों ने राहुल और प्रियंका गांधी के साथ सेलफी भी ली.

Congress Bharat Jodo Nyay Yatra

दो साल बाद ससुराल आ रहीं प्रियंका गांधी :मुरादाबाद में प्रियंका गांधी की सुसराल है. 2 साल पहले विधानसभा चुनाव के समय प्रियंका ने यहां एक रैली को संबोधित किया था और रोड शो भी निकाला था. इसके बाद वह अब यात्रा में शामिल हुईं. न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेसियों ने सभी तैयारी पूरी कर ली थी. राहुल गांधी शनिवार सुबह भकदासना एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे. इसके बाद कार से मुरादाबाद जामा मस्जिद पहुंचकर न्याय यात्रा में शामिल हुए.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी न्याय यात्रा का स्वागत किया. न्याय यात्रा जामा मस्जिद से होते हुए इंद्रा चौक, ईदगाह, संभल चौराहा होते हुए कोहिनूर तिराहे पर पहुंची, न्याय यात्रा मुरादाबाद में दो घंटे तक रहेगी. जगह-जगह राहुल गांधी लोगों से संवाद भी करेंगे.

प्रशासन ने की न्याय यात्रा को लेकर तैयारी :पुलिस प्रशासन ने न्याय यात्रा की लेकर पूरी तैयारी कर ली है. मंडल से पुलिस फोर्स मंगायी गई है. न्याय यात्रा के समय रुट पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. जिन रास्तों से यात्रा निकलती चली जाएगी उस रास्ते को तुरंत आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. जिससे शहर वासियों को दिक्कत का सामना न करना पड़े.

कांग्रेस को नहीं मिली है मुरादाबाद वाली सीट :सपा और कांग्रेस में गठबंधन होने के बाद 17 लोकसभा सीट कांग्रेस को मिली है. मुरादाबाद लोकसभा सीट इन 17 सीटों में नहीं है. मुरादाबाद के कांग्रेस कार्यकर्ता यह चाह रहे हैं कि न्याय यात्रा के बहाने मुरादाबाद लोकसभा सीट भी कांग्रेस के खाते में जाए, या फिर कांग्रेस का प्रत्याशी सपा के सिंबल पर चुनाव लड़े. कांग्रेस के हाईकमान ने कार्यकर्ताओं को दिलासा दिया है कि अभी बात चल रही है.

हापुड़ा में प्रियंका गांधी का स्वागत :मुरादाबाद न्याय यात्रा में शामिल होने जाते समय कांग्रेसियों ने हापुड़ में प्रियंका गांधी का फूल-मालाओं से स्वागत किया. जमकर नारे लगाए. पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी का अभिनंदन किया.


यह भी पढ़ें :भारतीय सेना में भर्ती का मौका; अग्निवीर के लिए 22 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

Last Updated : Feb 24, 2024, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details