मुरादाबाद :राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत आज मुरादाबाद से हो चुकी है. यात्रा मुरादाबाद से होकर अमरोहा और संभल जनपद में जाएगी. इसके बाद बुलंदशहर पहुंचेगी. प्रियंका गांधी भी इस यात्रा में शामिल हैं. यात्रा को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आ रहा है. सड़को के दोनों तरफ भारी संख्या में लोग मौजूद हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया. शाम को भारत जोड़ो न्याय यात्रा अमरोहा पहुंची.
राहुल गांधी के साथ पूर्व सांसद दानिश अली भी यात्रा में शामिल रहे. यात्रा के दौरान दानिश अली का जमकर विरोध हुआ. लोगों ने नारे लगाए, राहुल तुमसे प्यार है, दानिश 5 साल से फरार है. इसके बाद शाम को यात्रा संभल पहुंची. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर दिखाई दिए. पुलिस प्रशासन को भीड़ को संभाल पाना मुश्किल हो रहा था. इस दौरान राहुल गांधी ने चंदौसी चौराहे पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हिंदुस्तान में रोजगार नहीं है, देश का युवा 12 घंटे मोबाइल चलाता है. वहीं, अदानी और अमित शाह के बेटे रील नहीं देखते बल्कि 24 घंटे अपना धन गिनने में लगाते हैं. शनिवार रात राहुल गांधी की न्याय यात्रा के विश्राम स्थल के बाहर पीएम मोदी और राहुल गांधी के समर्थक आमने-सामने आ गए. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारे लगाए.
राहुल गांधी के विश्राम स्थल पर पहुंचे के बाद करीब 12 युवा विश्राम स्थल के बाहर पहुंच गए. ये युवा वहां पर राहुल गांधी के खिलाफ नारे लगाने लगे. वहीं, कांग्रेस समर्थकों ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर नारे लगाए. इसी दौरान भाजपा समर्थकों ने राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की. नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा विश्राम स्थल के सामने का बताया जा रहा है. वहीं, संभल में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कांग्रेस शहर अध्यक्षतौकीर अहमदबुरी तरह जख्मी हो गए. राहुल गांधी की गाड़ी के नीचे कुचलकर कांग्रेस नेता के पैर में गंभीर चोटें आई हैं. आनन फानन में कांग्रेस नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जैसे ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अमरोहा पहुंची, तो लोगों ने हाथ में पोस्टर लेकर पूर्व सांसद दानिश अली का विरोध शुरू कर दिया. पोस्टर में लिखा था कि राहुल तुमसे प्यार है, दानिश 5 साल से फरार है. राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी की न्याय यात्रा के दौरान उसी रोड पर रविदास शोभायात्रा निकली. इस दौरान दोनों यात्रा एक साथ रोड पर आ गईं. शोभायात्रा निकाल रहे भाजपा नेता की पुलिस से नोकझोक भी हुई. इसके बाद पुलिस ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को समझाकर मामला शांत कराया.
प्रियंका गांधी ने कहा कि हमने न्याय यात्रा इसलिए निकाली है. क्योंकि, देश की जनता को न्याय मिल सके. आज न्याय यात्रा निकल जाने के बाद ही यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द हुई है. उन्होंने कहा कि नौजवान के साथ अन्याय हो रहा है. महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा है. इन्हीं लोगों को न्याय दिलाने के लिए हर एक शहर में घूम रहे हैं. कहा कि नौजवान जो पूरी लगन के साथ मेहनत करते हैं, उनके पेपर लीक हो जाते हैं. हमारे देश के नौजवान को इतनी मेहनत करने के बावजूद भी नौकरी नहीं मिलती. किसान और गरीब लोग महंगाई के कारण परिवार का पालन-पोषण नहीं कर पा रहे हैं. उनके साथ जो अन्याय हो रहा है, उसको जल्द ही खत्म करेंगे. हमारे देश में किसान कर्ज में डूबा हुआ है और जो बड़े-बड़े उद्योगपति हैं, उनका कर्ज माफ हो जाता है. उन्होंने कहा कि सभी से आग्रह है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हों और हमारे साथ अपनी परिस्थितियों को समझने के लिए साथ आए.
इससे पहले मुरादाबाद में यात्रा के दौरान काफी भीड़ जुट गई थी. थाना गलशहीद इलाके के ईदगाह चौराहे के पास राहुल और प्रियंका गांधी के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में सुरक्षा घेरा टूट गया. इससे भगदड़ मच गई. लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे. इससे कई कार्यकर्ता मामूली रूप से घायल हो गए.
राहुला गांधी ने बताया मोदी कैसे काटते हैं जनता की जेब:राहुल गांधी ने नए अंदाज में बताया कि किस तरह से प्रधानमंत्री आपकी आंख में धूल झोंककर आपका ध्यान भटकाते हैं. राहुल गांधी ने आयुष नाम के एक युवक को अपनी गाड़ी के बोनट पर बुलाकर खड़ा किया और बोले, अगर आयुष की जेब काटनी है तो उसके लिए हमको क्या करना पड़ेगा. आयुष की जेब काटने के लिए पहले आयुष को दाएं फिर बाएं फिर ऊपर फिर नीचे करके उनका ध्यान भटकना पड़ेगा. उसके बाद उनकी जेब काट ली जाएगी.
मोदी जनता को भटकाने का काम कर रहे:यही काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं, आपका ध्यान भटका कर पहले ध्यान नरेंद्र मोदी भटकाकर करते हैं. दूसरा अडानी पेड़ काटकर पेट काटता है. तीसरा अमित शाह हाथ में डंडा लेकर घूमता है और सीबीआई को पीछे लगता है. राहुल गांधी ने संभल चौराहे पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस तरह आपका ध्यान भटकाते हैं. कभी बॉलीवुड की बात करेंगे तो कभी सर्जिकल स्ट्राइक की बात कर कर आपका ध्यान भटकाएंगे.
माइनॉरिटी को काम सिर्फ मनरेगा में मिलता:इस देश में माइनॉरिटी, दलित और आदिवासी की आबादी 90 प्रतिशत है. लेकिन देश में इनकी कितनी भागीदारी है यह आपको नहीं मालूम. देश में 200 बड़ी कंपनियों में 90 प्रतिशत आबादी का एक भी मालिक नहीं है. मीडिया में भी एक भी ओबीसी मालिक नहीं है. अगर इस बड़ी आबादी का नाम कहीं मिलेगा तो मनरेगा में मिलेंगे. नरेंद्र मोदी कहते है कि यह देश आपका है, कैसे है जब आपकी कोई इसमें हिस्सेदारी ही नही है.