हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी पर जमकर बरसे भूपेन्द्र हुड्डा और दीपेन्द्र हुड्डा, कहा- महंगाई, बेरोजगारी,और अपराध में नंबर वन बना हरियाणा - भिवानी न्यूज

Congress attack on BJP: हरियाणा में चुनाव का मौसम बस आने ही वाला है. चुनाव को लेकर हर दल दावे कर रहा है. एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप किया जा रहा है. इसी क्रम में कांग्रेस ने हरियाणा में बीजेपी की सरकार को हर मोर्चे पर विफल बता दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का दावा है कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

Congress attack on BJP
भूपेन्द्र हुड्डा की हुंकार

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 26, 2024, 4:23 PM IST

Updated : Jan 26, 2024, 5:22 PM IST

बीजेपी पर बरसे भूपेन्द्र सिंह हुड्डा

भिवानी/रोहतक: कांग्रेस में बाप बेटे की जोड़ी यानी पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और दीपेन्द्र सिंह हुड्डा सत्ता में वापसी के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. भिवानी पहुंचे भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है. वहीं रोहतक में उनके बेटे दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि रोजगार के हवा-हवाई दावे करके प्रदेश सरकार लगातार हरियाणा के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़क रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से साढ़े 9 साल में 30 लाख रोजगार देने के दावे को सदी का सबसे बड़ा झूठ बताया.

कांग्रेस की बनेगी सरकार: भिवानी में मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार हर मोर्चे पर विफल है. जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, निवेश, नौकरियों और कानून व्यवस्था में एक नंबर पर था, वो अब महंगाई, बेरोजगारी, अपराध में नंबर वन हो चुका है. इतना ही नहीं खेल और खिलाडिय़ों की भी हरियाणा में दुर्गति हो रही है. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी. हरियाणा में कांग्रेस की गुटबाजी को हुड्डा ने सिरे से नकारा और कहा कि हरियाणा कांग्रेस में कोई गुटबाज़ी नहीं है. सभी एक हैं.

रोजगार के हवा-हवाई दावे: रोहतक में कांग्रेस नेता और सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने मीडिया से बात करते हुए रोजगार के सवाल पर हरियाणा सरकार के दावे पर सवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से साढ़े 9 साल में 30 साल रोजगार देने के दावे को सदी का सबसे बड़ा झूठ बताया. दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि उसने कब 30 लाख पदों के लिए फॉर्म निकाले, कब पेपर या इंटरव्यू हुए और कब ज्वाइनिंग लेटर जारी किए गए. मुख्यमंत्री को इन 30 लाख लोगों की लिस्ट जारी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद माना है कि आज हरियाणा में 8.5 प्रतिशत बेरोजगारी दर है. जबकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दौरान हरियाणा में सिर्फ 2.8 प्रतिशत बेरोजगारी थी. यानी बीजेपी-जेजेपी कार्यकाल के दौरान बेरोजगार में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में इंडिया गठबंधन के भविष्य पर अटकलों का बाजार गर्म, जानिये सियासी दलों और जानकारों की राय

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए 30 जनवरी की अधिसूचना जारी, चरम पर सियासत

Last Updated : Jan 26, 2024, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details