भिवानी/रोहतक: कांग्रेस में बाप बेटे की जोड़ी यानी पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और दीपेन्द्र सिंह हुड्डा सत्ता में वापसी के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. भिवानी पहुंचे भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है. वहीं रोहतक में उनके बेटे दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि रोजगार के हवा-हवाई दावे करके प्रदेश सरकार लगातार हरियाणा के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़क रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से साढ़े 9 साल में 30 लाख रोजगार देने के दावे को सदी का सबसे बड़ा झूठ बताया.
कांग्रेस की बनेगी सरकार: भिवानी में मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार हर मोर्चे पर विफल है. जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, निवेश, नौकरियों और कानून व्यवस्था में एक नंबर पर था, वो अब महंगाई, बेरोजगारी, अपराध में नंबर वन हो चुका है. इतना ही नहीं खेल और खिलाडिय़ों की भी हरियाणा में दुर्गति हो रही है. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी. हरियाणा में कांग्रेस की गुटबाजी को हुड्डा ने सिरे से नकारा और कहा कि हरियाणा कांग्रेस में कोई गुटबाज़ी नहीं है. सभी एक हैं.